सत्र 2025-26 की बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम की काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर कॉलेज संचालकों ने अनियमितता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस बार काउंसलिंग में जीएनएम से अपग्रेड होकर बनी बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम की सीटों को प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। कॉलेजों का कहना है कि ये सीटें छत्तीसगढ़ नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल से मान्यता प्राप्त हैं और आयुष विश्वविद्यालय से संबद्ध भी हैं। इसके बावजूद इन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया, जो नियमों के खिलाफ है। कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि बिना कोई सूचना दिए सीटों को बाहर करना गलत है। उन्होंने मांग की है कि काउंसलिंग सभी कॉलेजों की मान्यता और विश्वविद्यालय की संबद्धता के अनुसार की जाए। इस संबंध में कॉलेज संचालकों ने नया रायपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।
बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग में गड़बड़ी का आरोप:कॉलेज संचालकों ने कहा- जीएनएम से अपग्रेड सीटों को काउंसलिंग से बाहर करना गलत

















Leave a Reply