टीचर ने गालियां दीं..पढ़ाई छोड़ बाहर बैठे बच्चे:स्टूडेंट्स बोले- टीचर कहती हैं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, इन्हें हटाया जाए तभी स्कूल जाएंगे

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की बच्चियों ने एक टीचर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। बच्चियों का कहना है कि शिक्षिका माधुरी बच्चों के साथ-साथ स्कूल के अन्य शिक्षकों को भी गालियां देती हैं। हमें मारती हैं। इनके व्यवहार के कारण टीचर्स काम छोड़कर जा रहे हैं। बच्चियों का कहना है कि उन्होंने कलेक्टर से शिकायत की है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 10 अक्टूबर को सभी बच्चे पढ़ाई छोड़कर बाहर निकल गए। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि 3 से 4 दिन के अंदर मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही कार्रवाई होगी। नवमीं-दसवीं के हैं स्टूडेंट दरअसल, ये बच्चे नवमीं, दसवीं में पढ़ाई करते हैं। वहीं पिछले करीब 2 दिन से लगातार स्कूल की शिक्षिका माधुरी को हटाने की प्रशासन से मांग कर रहे हैं। अब इनका कहना है कि जब तक प्रशासन उस टीचर को नहीं हटाता है तब तक स्कूल के अंदर नहीं जाएंगे। आरोप- क्लास रूम में बंद किया छात्रा अनन्या ने कहा कि, एक दिन पहले हमारे परिजन भी मिलने आए थे। लंच ब्रेक था। लेकिन फिर भी माधुरी मैडम ने हमें मिलने नहीं दिया। हमें एक क्लास में बंद कर दिया गया था। लेकिन किसी तरह से हम कैंपस से ही बाहर निकल गए। हमें डर है कि कहीं हम दोबारा स्कूल चले गए तो मैडम हमारे साथ कुछ कर न दे। अफसरों ने बयान बदलने को कहा बच्चों का कहना है कि हमारे विरोध के बाद एक BEO मैडम आईं थी। उन्होंने शिक्षिका पर कार्रवाई करने की बजाय हमें ही फटकार लगा दी। हमसे कहा कि अपना बयान बदल दो। उनका कहना था कि मैडम का 15 साल का रेपुटेशन है। यदि ऐसा ही मामला चलता रहा तो उनका रेपुटेशन खराब हो जाएगा। DEO बोले- जांच करेंगे दंतेवाड़ा के DEO (जिला शिक्षा अधिकारी) प्रणोद ठाकुर ने कहा कि हमें सूचना मिली थी, स्कूल के कुछ बच्चे कलेक्टर के पास गए थे। हम टीम भेज कर पूरे मामले की जांच कराएंगे। हमारे स्टाफ की तरफ से कोई दोषी होगा तो कार्रवाई भी करेंगे। बीईओ मैडम ने बच्चों से यदि कुछ ऐसा कहा होगा तो उसकी भी जांच कराई जाएगी। ………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… रायपुर नवोदय में मोबाइल चलाने पर 4 छात्रों की पिटाई:स्टूडेंट्स बोले-टीचर ने छाती पर लात मारी, प्राइवेट पार्ट को टारगेट किया, रॉड-छड़ी से पीटा राजधानी रायपुर के माना स्थित नवोदय स्कूल में 4 स्टूडेंट्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सभी स्टूडेंट क्लास 10th में पढ़ते हैं। जानकारी के मुताबिक चारों स्टूडेंट एक साथ एक ही मोबाइल पर कुछ वीडियो देख रहे थे। रात के करीब 1 बजे थे, तभी हॉस्टल वार्डन राउंड पर आया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *