कोंडागांव में विश्व बालिका दिवस पर छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा:’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ थीम पर रंगोली बनाई, स्वास्थ्य टीम ने दी सीख

छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025-26 के तहत विश्व बालिका दिवस पर कोंडागांव के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 से 17 अक्टूबर तक आयोजित कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और सृजनशीलता का प्रदर्शन किया। यह आयोजन कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इसका उद्देश्य बालिकाओं में जागरूकता बढ़ाना और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना था।कार्यक्रम की शुरुआत रंगोली प्रतियोगिता से हुई, जिसमें छात्राओं ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और “छत्तीसगढ़ का प्राण – हर बेटी को जीवन” जैसी प्रेरणादायक थीम पर रंगोलियां बनाईं। इन रंगोलियों के माध्यम से समाज को सशक्त संदेश दिया गया। कक्षा 12वीं की कु. हिमाक्षी और कु. चांदनी ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ विषय पर आकर्षक रंगोली बनाई। वहीं, कक्षा 9वीं से कु. पावनी, कु. तानी, कु. डीकेश्वरी और कु. तनु ने ‘हर बेटी को जीवन’ थीम पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कक्षा 11वीं की कु. चंचल, कु. गरिमा, कु. महेश्वरी और कु. टिकेश्वरी की रंगोली ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया। मानसिक स्वास्थ्य टीम की कुमारी निधि साहू और वीरेंद्र केला के साथ विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सोरी ने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, आत्मविश्वास बढ़ाने के उपाय और उनके अधिकारों की जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न फिजिकल एक्टिविटी के माध्यम से तनाव नियंत्रण और मनोबल मजबूत रखने के तरीके भी सिखाए गए। कक्षा 11वीं की कु. धनेश्वरी और उनकी टीम ने इन गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वीरेंद्र केला ने नशा मुक्ति अभियान के तहत तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त, कांतेश देवांगन ने टीबी के लक्षण, उपचार, पोषण आहार और निःशुल्क दवाई वितरण योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में कुल 565 छात्राएं और 24 शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। विद्यालय परिसर पूरे दिन उत्साह, रंगों और बालिकाओं की प्रतिभा से सराबोर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *