रायपुर रेंज के पांच जिलों रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद और महासमुंद में सूखे नशे के खिलाफ शनिवार को ऑपरेशन निश्चय चलाया गया। सुबह चार बजे एक साथ पांचों शहरों के 474 स्थानों पर पुलिस की 300 से ज्यादा की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने 144 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनसे 17 किलो गांजा की पुड़िया जब्त की गई है। इसके अलावा 890 प्रतिबंधित टेबलेट, 48 कैप्सूल, 16 सीरिंज और दो दर्जन सिरप जब्त किए गए हैं। 95 शराब तस्कर भी पकड़े गए हैं। तलाशी के दौरान 13 बदमाशों के पास चाकू, तलवार, रिवॉल्वर और कारतूस मिले हैं। फरार चल रहे 17 वारंटी भी गिरफ्तार किए गए हैं। आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि रायपुर में आठ गांजा तस्कर और 12 शराब तस्कर पकड़े गए हैं। तस्करों के लिए युवा सॉफ्ट टारगेट, स्कूल व कॉलेज के पास बेच रहे नशे का सामान राजधानी में ड्रग्स, गांजा, शराब, टेबलेट और सिरप पर कार्रवाई के बाद भी तस्करी बंद नहीं हो रही है। पुलिस जिस दिन छापा मारती है, उस दिन और अगले दो दिनों तक नशीले पदार्थों की बिक्री बंद रहती है। उसके बाद फिर से धड़ल्ले से कारोबार शुरू हो जाता है। तस्कर अब शैक्षणिक संस्थानों (स्कूल-कॉलेज) को भी निशाना बना रहे हैं। इन संस्थानों के आसपास खुलेआम मादक पदार्थों की बिक्री की जा रही है। रायपुर पुलिस ने शनिवार तड़के छापा मारा। उसी दिन भास्कर की टीम ने शैक्षणिक संस्थानों के पास जाकर गांजा और सिरप खरीदा। 15 जगह पुड़िया बिक रही थी, लेकिन रिपोर्टर को देने से मना कर दिया गया। कई जगह नशा करने वाले युवकों को रिपोर्टर ने भेजकर मादक पदार्थ की खरीदी कराई, जो कैमरे में कैद हुई। यह रिपोर्ट पुलिस के दावे की पोल खोलती है। रायपुर के 15 इलाकों में भास्कर स्टिंग शांति नगर: स्कूल के पास सिरप
रिपोर्टर: चपचप (सिरप) चाहिए?
तस्कर: मिल जाएगा।
रिपोर्टर: दस शीशी चाहिए।
तस्कर: पुलिस सख्त है, एक से ज्यादा नहीं मिलेगा।
रिपोर्टर: दे दीजिए।
तस्कर: दो सौ रुपए लगेगा।
रिपोर्टर: ये लीजिए पैसे। कालीबाड़ी स्कूल के पास नशा रिपोर्टर: बटन (टेबलेट) या मीठा (सिरप) मिलेगा क्या?
तस्कर: पुलिस टाइट है, शाम को आना।
रिपोर्टर: वहां से वापस लौट गया, शाम को गया।
तस्कर: बटन का दो सौ रुपए और मीठा का डेढ़ सौ रुपए।
रिपोर्टर: बटन दे दीजिए।
तस्कर: एक पत्ता बटन लो। महिलाएं भी कर रही तस्करी
चांदनी चौक, नेहरू नगर, कालीबाड़ी, तेलीबांधा देवारडेरा, कुकरबेड़ा, खालबाड़ा, बीएसयूपी सड्डू, ईरानी डेरा, डंगनिया महादेवा तालाब, खम्हारडीह, शक्ति नगर और पार्वती नगर समेत हर थाना क्षेत्र में अभी भी खुलेआम नशे का सामान बिक रहा है। नेहरू नगर में खुलेआम गांजा की पुड़िया दी जाती है। इसमें महिलाएं और युवतियां भी शामिल हैं। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। ये हैं नशे के कोडवर्ड जहां भी मादक पदार्थ बिकने की सूचना मिल रही है, वहां लगातार कार्रवाई की जा रही है। लोगों से अपील है कि जिनके भी आसपास गांजा समेत नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं, उसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी। -डॉ. लाल उमेद सिंह, एसएसपी रायपुर
सूखा नशा:5 जिलों में 474 जगह छापे, 144 तस्कर गिरफ्तार

















Leave a Reply