हाथी ने शख्स के प्राइवेट-पार्ट को कुचलकर मार डाला:गरियाबंद में उठाकर पटका,टूटीं पसलियां, रायगढ़ में युवकों को दौड़ाया, बच्चे को गोद में लेकर भागे

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उदंती सीता नदी अभयारण्य में बीमार हाथी ने एक शख्स को पटककर मार डाला। युवक टॉयलेट के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि हाथी के मुंह में छाले पड़ गए हैं, जिससे वह आक्रामक हो गया है। मामला कोदोमाली गांव का है। वहीं रायगढ़ जिले में भी एक हाथी ने बाइक सवार युवकों को दौड़ा दिया। एक युवक हाथी से बचने के लिए अपने बच्चे को गोद में उठाकर दौड़ता दिख रहा है। वहीं साथ में 3-4 लोग भी भागते नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। मामला तमनार रेंज के सामारूमा जंगल का है। पहले गरियाबंद और रायगढ़ की ये तस्वीरें देखिए…. पहला मामला- गरियाबंद में युवक को पटककर मार डाला दरअसल, पहला मामला गरियाबंद ज़िले के कोदोमाली गांव का है। उदंती सीता नदी अभयारण्य का एक बीमार हाथी आक्रामक हो गया है। 11 अक्टूबर की रात उसने शौच जा रहे एक ग्रामीण को मार डाला। मृतक का नाम जंगल राम (45) है, जो कमार जनजाति का था। वह उदंती नदी के उस पार स्थित अपने घर के आंगन में था। जैसे ही वह टॉयलेट करने के लिए घर से बाहर निकला, हाथी ने उसे अपनी सूंड से पकड़कर नीचे पटक दिया। उसकी चीख सुनकर उसकी पत्नी जिला बाई बाहर आ गई, लेकिन हाथी जंगल राम को तब तक कुचलता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। हाथी के इलाज की अनुमति नहीं, आक्रामक हो रहा हाथी के कुचलकर मारने के बाद जंगल राम की पत्नी और गांव वालों ने वन विभाग को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा। जंगल राम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही पसलियां कुचली हुई मिली हैं। वन विभाग का कहना है कि इस क्षेत्र में मानव-हाथी द्वंद्व की घटना ढाई साल बाद हुई है। यह 15 वर्षीय नर हाथी के मुंह में छाले होने के कारण भूखा और आक्रामक है। अधिकारियों को हाथी के सटीक इलाज के लिए ट्रैक्युलाइजेशन (बेहोश करने) की अनुमति नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से स्थिति बिगड़ रही है। मृतक के परिवार को मिलेगा मुआवजा उपनिदेशक वरुण जैन ने पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपए नकद दिए गए हैं। जैन ने बताया कि जनहानि का प्रकरण जल्द ही तैयार किया जाएगा। इसके तहत मृतक के परिवार को 6 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। उन्होंने तौरेंगा रेंज के ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील भी की है। दूसरा मामला- रायगढ़ में हाथी ने युवकों को दौड़ाया वहीं दूसरा मामला रायगढ़ जिले का है। तमनार रेंज के सामारूमा जंगल में हाथी को सड़क किनारे देख दोनों ओर से वाहनों को रोक दिया गया था, लेकिन तभी धरमजयगढ़ की ओर से रायगढ़ जा रहे एक बाइक सवार ने उसे नहीं देखा और आगे बढ़ गया। बाइक में 2 युवक और एक बच्चा सवार थे। इस दौरान जैसे ही हाथी सड़क पर आया, युवकों ने बाइक को वहीं छोड़कर भागना शुरू कर दिया। बच्चे को गोद में लेकर युवक भागने लगा, जिसका वीडियो सामने आया है। हाथी ने उन्हें कुछ दूर तक दौड़ाया, लेकिन युवक भागकर अपनी जान बचा लिए। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये तस्वीरें देखिए… रायगढ़ में 70 से ज्यादा हाथियों की मौजूदगी रायगढ़ और धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगल में 70 हाथियों की मौजूदगी है। धरमजयगढ़ वन मंडल में 49 हाथी हैं, जिसमें सबसे अधिक हाथी कापू रेंज में 17 और बाकारूमा रेंज में 12 है। इसके अलावा धरमजयगढ़, लैलूंगा, बोरो और छाल रेंज में भी हाथियों की मौजूदगी है। वहीं शनिवार (11 अक्टूबर) के रिपोर्ट के मुताबिक, रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा रेंज में 21 हाथी विचरण कर रहे हैं। 11 अक्टूबर की रात धरमजयगढ़ वन मंडल के कापू, बाकारूमा और छाल रेंज में हाथियों ने फसलों को भी नुकसान किया है। कापू रेंज के सलका, सोनाजोरी, बीजापानी, अलोला, सकालो और जाताटिकरा में 81 किसानों की फसल को रौंदा है। इसके अलावा बाकी जगह 1-1 किसानों की फसल को नुकसान किया। तमनार रेंज में अभी हाथियों की मौजूदगी नहीं वहीं इस मामले में संबंध में तमनार रेंजर विक्रांत विजेंद्र ने बताया कि जो वीडियो अभी सामने आया है, वह पुराना है। तमनार रेंज में अभी हाथियों की मौजूदगी नहीं है। हाथी जब होते हैं और वे रोड क्रॉस करने सड़क किनारे आते हैं, तो दोनों ओर से वाहनों को रोककर उन्हें रोड क्रॉस कराया जाता है। तमनार रेंजर विक्रांत विजेंद्र ने बताया कि हाथियों के मूवमेंट पर लगातार नजर रखा जाता है। हाथी के आने पर तत्काल प्रभावित गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया जाता है। …………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… रायगढ़ में हाथियों के नहाने का VIDEO: 48 हाथी का दल पहुंचा तालाब, शावकों संग मस्ती, एक-दूसरे को नहलाया छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों के नहाते समय मस्ती करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें जंगल से निकलकर 48 हाथियों का दल पोड़ी तालाब में पहुंच गया और काफी देर तक नहाते रहे। इसमें बड़े हाथियों के साथ उनके शावक भी शामिल थे। इस नजारे को ग्रामीणों ने दूर से अपने मोबाइक कैमरे में कैद कर लिया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *