महादेव सट्टा प्रमोटर सौरभ चंद्राकर का भांजा गिरफ्तार:जूक बार में युवकों को लात–घूसों से पीटा था,टोल कर्मी बनकर पुलिस ने महाराष्ट्र बॉर्डर से पकड़ा

रायपुर के जूक क्लब में मोवा के अज्जू पांडे की लात-घूंसों से पिटाई करने वाले सौरभ चंद्राकर के भांजे और उसके दो साथियों को पुलिस ने महाराष्ट्र के बरौंद टोल नाका से रविवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम पुलकित चंद्राकर, प्रखर चंद्राकर और मुकुल सोना बताए गए हैं। पुलिस ने इनके पास से एक चार पहिया वाहन जब्त किया है। फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है। दो आरोपी मौके से गिरफ्तार, तीन अब भी फरार तेलीबांधा थाने के प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि 21 सितंबर की रात वीआईपी रोड पर स्थित जूक बार में आरोपियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। उस दिन प्रेम कुमार वर्मा और शुभम साव को मौके से ही पकड़ लिया गया था, लेकिन पुलकित चंद्राकर, प्रखर चंद्राकर और मुकुल सोना घटना के बाद फरार हो गए थे। 20 दिन तक पुलिस ने ढूंढा, महाराष्ट्र से लौटते ही पकड़े गए आरोपी पुलिस ने 20 दिन तक आरोपियों की तलाश की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ लौटने वाले हैं। इस सूचना के बाद पुलिसकर्मी महाराष्ट्र के बरौद टोल नाके पर टोल कर्मचारी बनकर तैनात हो गए। जैसे ही आरोपी वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें देर शाम रायपुर लेकर आई। रायपुर आने के बाद पुलिस ने उन आरोपियों का उसी क्लब के बाहर ले जाकर जुलूस निकाला, जहां मारपीट हुई थी। अब देखें मारपीट के वीडियो मारपीट के बाद डांस किया और हुए थे फरार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की मारपीट की घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में आरोपी एक युवक को पीटते और फिर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। मारपीट के दौरान पिस्टल निकालने की बात भी सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें सौरभ चंद्राकर के भांजे ने युवक को लात-घूसों से पीटा,VIDEO:रायपुर के जूक क्लब में वारदात, नाक-मुंह से निकला खून; फिर डांस कर भागे आरोपी रायपुर के जूक क्लब में महादेव सट्टा ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर के भांजे ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की पिटाई कर दी। युवक पर लात-घूंसे और मुक्के बरसाए गए। पिस्टल के बट से भी हमले की बात सामने आई है। युवक लहूलुहान हो गया। नाक-मुंह से खून निकलने लगा। इसके बाद आरोपी डांस करते हुए दिखे। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *