छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है। बार-बार मेंटनेंस काम के लिए घंटों बिजली सप्लाई बंद की जा रही है। वहीं इस बार दीपावली पर्व के पहले बिजली विभाग फिर से मेंटनेंस की तैयारी कर रहा है। ऐसे में मंगलवार (14 अक्टूबर) को 3 फीडर में मेंटनेंस काम चलेगा। जहां तकरीबन 28 क्षेत्रों में 4 घंटे के लिए बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली विभाग का कहना है कि दीपावली से पहले प्री मेंटनेंस के लिए रखरखाव और मेंटेनेंस जरुरी है, आज सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3311 KV मंगलूडीपा उपकेंद्र से निकलने वाली फीडरों की सप्लाई बंद रहेगी। इसमें 11 KV सांई हेरिटेज फीडर, 11 केवी दीनदयाल कॉलोनी फीडर, 11KV पार्क एवेन्यू फीडर बंद किया जाएगा। वहीं यह भी जानकारी दी गई है कि जरूरत पड़ने पर निर्धारित समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है। ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित सांई हेरिटेज फीडर के जगतपुर आंगनबाड़ी क्षेत्र, ढिमरापुर चौक से जिंदल रोड, ढिमरापुर चौक, उर्वशी पेट्रोल पंप क्षेत्र, ढिमरापुर बायपास रोड, गार्गी डीजल गली, फ्रेंड्स कॉलोनी, कृष्ण विहार कॉलोनी और संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेगा। इसके अलावा पार्क एवेन्यू फीडर के ईसानगर, CMHO चौक, विष्णु भोग फ्लोर मिल, गोविंद कॉपी कारखाना क्षेत्र, पार्क एवेन्यू कॉलोनी, महिंद्रा शोरूम क्षेत्र प्रभावित रहेगा। उर्दना बटालियन की भी सप्लाई बंद वहीं 11 KV दीनदयाल कॉलोनी फीडर के कारण तकरीबन 15 क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिसमें नया जगतपुर, बेकर्स मैजिक, दीनदयाल कॉलोनी, उर्दना तिराहा, मैडम पेट्रोल पंप, तिरुपति पेट्रोल पंप, फॉरेस्ट बैरियर, आदित्य मोटर, साईं धाम कॉलोनी, उर्दना पुरानी बस्ती, उर्दना पुलिस लाइन, उर्दना बटालियन, वेलकम ढाबा, सूरज रोलिंग मिल का क्षेत्र शामिल है।
रायगढ़ के 28 इलाकों में आज 4 घंटे बिजली बंद:3 फीडर में मेंटनेंस का काम चलेगा; दिवाली से पहले की जा रही तैयारियां

















Leave a Reply