छत्तीसगढ़ के धमतरी स्थित पीजी कॉलेज में युवा उत्सव चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। बी.सी.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के नवीन भवन स्थित सेमिनार हॉल में यह स्पर्धा हुई। इसमें म्यूजिक, डांस, थिएटर, फाइन आर्ट्स और लिटरेरी इवेंट्स सहित कुल 14 विधाओं में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। युवा उत्सव के तहत एकल शास्त्रीय गायन, तालवाद्य, सुगम गायन, समूह गायन, एकल शास्त्रीय नृत्य, समूह नृत्य, थिएटर, वाद-विवाद परिचर्चा, रंगोली, कार्टूनिंग, स्पॉट पेंटिंग और पोस्टर मेकिंग जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। प्रतिभागियों को इंटर कॉलेज सेंट्रल जोन युवा उत्सव के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य ने प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी.के. पाठक ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने उन्हें इंटर कॉलेज युवा उत्सव में विजेता बनकर यूनिवर्सिटी टीम का हिस्सा बनने और सेंट्रल जोन व राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। धमतरी कॉलेज में युवा उत्सव के लिए प्रतिभागियों का चयन युवा उत्सव के प्रभारी पंकज जैन ने बताया कि महाविद्यालय में प्रतिवर्ष इस चयन प्रतियोगिता का आयोजन होता है। इसमें 14 विधाओं में प्रतिभागियों का चयन किया जाता है। उन्होंने बताया कि धमतरी की चयनित टीम 29, 30 और 31 अक्टूबर को पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर में आयोजित इंटर कॉलेज युवा उत्सव में भाग लेगी। इस प्रतियोगिता के विजेता सेंट्रल जोन महाराष्ट्र जाएंगे, जिसके बाद टीम को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। प्रोफेसर पंकज जैन ने यह भी बताया कि कॉलेज की नाटक और डांस टीमें लगभग हर वर्ष चयनित होती हैं।
धमतरी पीजी कॉलेज में युवा उत्सव चयन स्पर्धा:14 विधाओं में चयन, विजेता टीम रायपुर विश्वविद्यालय में देगी प्रस्तुति

















Leave a Reply