नौकरी दिलाने के बहाने अपहरण और दुष्कर्म:चार दिन तक बंधक बनाकर किया रेप, विजयनगर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विजयनगर में एक युवती से दुष्कर्म और अपहरण के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पीड़िता ने विजयनगर चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि विजयनगर निवासी अमीर अंसारी से उसकी जान-पहचान थी। अमीर ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया और 22 सितंबर 2025 को घर से भगाकर ले गया। चार दिनों तक लटोरी में रखने के बाद 24 सितंबर 2025 को जान से मारने की धमकी देकर उससे जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार, गांव से भागने में दूसरे आरोपी रबीना उर्फ गुलाम खानी ने अमीर अंसारी की मदद की। रबीना ने अपनी मोटरसाइकिल से पीड़िता को बस पकड़वाने में सहयोग किया था। शिकायत के आधार पर विजयनगर चौकी, थाना रामानुजगंज में अपराध क्रमांक 171/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 140 (3), 351 (2), 64, 3 (5) और अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम की धारा 3 (II) (IV) क के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता के बयान और घटनास्थल के निरीक्षण के बाद आरोप सही पाए गए। पुलिस ने आरोपी अमीर अंसारी (19 वर्ष) और उसके साथी रबीना उर्फ गुलाम खानी (42 वर्ष) को हिरासत में लिया। दोनों को 15 अक्टूबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय भेजा गया, जहां से उन्हें जिला जेल रामानुजगंज दाखिल कर दिया गया है। इस मामले की कार्रवाई में एसडीओपी रामानुजगंज बाजीलाल सिंह, चौकी प्रभारी विजयनगर सहायक उपनिरीक्षक अश्विनी सिंह, प्रधान आरक्षक 557 जितेंद्र सिंह और आरक्षक 811 मुनेश्वर पोर्ते का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *