रायपुर:जेल में बंद कैदी ने अपने परिवार को वीडियो-कॉल किया:NDPS का आरोपी कसरत कर बॉडी बना रहा, दोस्तों संग सेल्फी ली; सोशल-मीडिया पर एक्टिव

राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बैरक नंबर 15 में कैद NDPS का एक आरोपी अपने परिवार वालों से मोबाइल के जरिए वीडियो कॉल पर बात करता है। आरोप है कि आरोपी ने खुद इसका वीडियो बनवाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया। बताया जा रहा है आरोपी मोह. रशीद अली उर्फ राजा बैझड़ ने दबदबा दिखाने की नीयत से ये सब किया। वीडियो 13 से 15 अक्टूबर के बीच का है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, आरोपी का जेल में कसरत करते हुए भी वीडियो सामने आया है। उसने अपने साथियों संग सेल्फी भी ली। वह 3 महीने से जेल में बंद है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव है। रिश्तेदार से वीडियो कॉल और फिर खुद का क्लिप बनाया राजा बैजड ने पहले अपने किसी रिश्तेदार को वीडियो कॉल किया और इसके बाद जेल के अंदर ही खुद का वीडियो बनाकर भेजा। वीडियो में वह यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि रायपुर सेंट्रल जेल की दीवारों के अंदर उसी का दबदबा चलता है और उस पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं है। जेल में सक्रिय गिरोह वीडियो में कैदी कसरत करते हुए दिखाई दे रहा है। यह भी आरोप लग रहे हैं कि राजा बैजड जेल के अंदर से ही वसूली और नशे के नेटवर्क चला रहा है। इसमें जेल के कुछ अंदरूनी कर्मचारी उसकी मदद कर रहे हैं। 11 जुलाई को पुलिस ने किया था गिरफ्तार पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, उस पर क्राइम नंबर 317/25 दर्ज है और उसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत जुलाई 2025 में थाना टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह 11 जुलाई 2025 से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। पहले भी विवादों में रह चुकी है रायपुर जेल इससे पहले रायपुर सेंट्रल जेल का नाम तब चर्चा में आया था जब गैंगस्टर अमन साव का फोटोशूट जेल के अंदर से वायरल हुआ था। अमन साव को झारखंड पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। उस समय भी जेल प्रशासन पर मिलीभगत और सुरक्षा चूक के आरोप लगे थे। ………………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… रायपुर जेल में फोटोशूट कराया था गैंगस्टर अमन:गुर्गों ने FB पर किया पोस्ट, झारखंड ATS पर फेंके गए बम; एनकाउंटर में मारा गया साव झारखंड पुलिस ने गैंगस्टर अमन साहू (साव) को एनकाउंटर में मार गिराया। अमन साहू 148 दिनों से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था। इस दौरान उसने जेल में फोटोशूट करवाया। एनकाउंटर के बाद साव के गुर्गों ने तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट अपलोड किया, जो अब वायरल हो रही हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *