छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 2 पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत नजर आए। एक कॉन्स्टेबल बोरियों के ऊपर बेसुध पड़ा हुआ दिखा, जबकि दूसरा फर्श पर पड़ा नजर आया। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, शराब के नशे में धुत दोनों कॉन्स्टेबल चिल्फी थाने में पदस्थ थे। जिनका नाम मनोज कुमार सिंह और राजेश कुमार ध्रुव है। गुरुवार को दोनों कॉन्स्टेबल वर्दी में बेसुध होकर एक कमरे में शराब पीकर पड़े हुए थे। युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल इस दौरान एक युवक मौके पर पहुंचा और नशे में धुत पुलिसकर्मियों का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी भोजराम पटेल ने कॉन्स्टेबल मनोज कुमार सिंह और राजेश कुमार ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। SDOP को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी जारी आदेश के अनुसार, दोनों आरक्षकों का आचरण विभागीय गरिमा के प्रतिकूल पाया गया है, जो घोर अनुशासनहीनता का परिचायक है। इस मामले की जांच एसडीओपी मयंक तिवारी को सौंपी गई है। उन्हें तीन दिनों के भीतर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता- SP इस पूरे मामले में एसपी भोजराम पटेल ने स्पष्ट किया कि पुलिस बल में अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस सेवा अनुशासन और मर्यादा पर आधारित है। ……………………………… इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… शराबी आरक्षक ने पुलिसकर्मी को बेल्ट से मारा…VIDEO: बदले में आरक्षक ने भी तड़ातड़ जड़े 8 थप्पड़, कॉन्स्टेबल-ड्राइवर को पीटने पर SP ने किया सस्पेंड छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक शराबी आरक्षक ने डायल 112 के ड्राइवर को जमकर पीटा। इसके बाद अस्पताल में साथी आरक्षक को बेल्ट से एक बेल्ट मारा। बदले में साथी आरक्षक ने नशे में धुत पुलिसकर्मी को तड़ातड़ 8 थप्पड़ जड़े। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। पढ़ें पूरी खबर…
नशे की हालत में पुलिसकर्मियों का VIDEO:मुंगेली में बेसुध होकर बोरियों के ऊपर और फर्श पर पड़े दिखे 2 कॉन्स्टेबल, SP ने किया सस्पेंड

















Leave a Reply