बिलासपुर के अग्रसेन चौक पर चलती थार कार में अचानक आग लग गई। कार में बैठे दो लोगों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। यह हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दिवाली की भीड़भाड़ के बीच हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब घंटेभर ट्रैफिक भी रुक गया था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। कार से घर लौटते वक्त हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर अभय लहरे अपने दोस्त के साथ रेलवे क्षेत्र में मिठाई बांटकर घर आ रहे थे। जब उनकी गाड़ी अग्रसेन चौक की ओर से गुजर रही थी। तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार के बोनट से पहले धुआं निकला और कुछ ही सेकंड में आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। दिवाली की वजह से इलाके में भीड़ थी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कार में सवार दोनों ने कूदकर बचाई जान कार में सवार अभय लहरे और उनका दोस्त आग लगते ही समय रहते गाड़ी से कूद गए और अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते गाड़ी में स्पार्क हुआ, जिससे आग भड़की। शॉर्ट सर्किट से गाड़ी में लगी आग स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस दौरान सड़क के दोनों ओर ट्रैफिक करीब घंटेभर रुका रहा। शुरुआती जांच में गाड़ी में शॉर्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा है। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
चलती थार में लगी आग,कूदकर दो लोगों ने बचाई जान:दिवाली की भीड़ में मची अफरा-तफरी, घंटेभर रुका ट्रैफिक, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

















Leave a Reply