दुर्ग जिले में चोरी के माल की खरीद-फरोख्त की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने कबाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। बुधवार देर रात से गुरुवार तक जामुल, सुपेला और पुरानी भिलाई क्षेत्रों में एक साथ दबिश दी गई। इस दौरान लगभग 5 लाख 10 हजार रुपए मूल्य का अवैध लोहे का सामान और रेलवे की संपत्ति बरामद की गई। दुर्ग पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि इस कार्रवाई में चार कबाड़ियों – सुरेश सिंह, ललित साहू, प्रेम कुमार साहू और मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से एक आरोपी प्रेम कुमार साहू को जीआरपी पुलिस ने रेलवे संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। जामुल थाना क्षेत्र के नेपाली मोहल्ला शंकर नगर छावनी में संचालित सुरेश कबाड़ी की दुकान पर दबिश दी गई। पुलिस ने दुकान से 1080 किलोग्राम लोहे का एंगल, छड़ और स्क्रैप बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 40 हजार रुपए है। जामुल में कबाड़ी की दुकान से 2.50 लाख की चोरी की सामान बरामद इसी तरह, गोकुल नगर कुरूद जामुल में ललित कबाड़ी की दुकान से लोहे का प्लेट, एंगल, दो वाहनों के इंजन, अन्य पार्ट्स और एक एटीएम मशीन जब्त की गई। इन सामग्रियों की अनुमानित कीमत 2.50 लाख रुपए है। सुरेश और ललित दोनों के खिलाफ धारा 106 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है। सुपेला थाना क्षेत्र के दक्षिण गंगोत्री इलाके में मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे की कबाड़ी दुकान पर भी दबिश दी गई। यहां से 502 किलोग्राम चोरी का लोहा, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और अन्य सामान बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपए है। सुपेला पुलिस ने आरोपी मोहम्मद इमरान के खिलाफ अपराध क्रमांक 1232/2025, धारा 303(2), 317(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दुर्ग में कबाड़ियों पर पुलिस की कार्रवाई:5 लाख का चोरी का सामान जब्त, चार पर केस दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार

















Leave a Reply