त्योहार में शहर के आउटर में धड़ल्ले से हो रही अवैध प्लॉटिंग 22 के बाद होगी सख्त कार्रवाई, एफआईआर भी की जाएगी

राजधानी रायपुर में त्योहार के बाद अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा। निगम मुख्यालय के साथ हर जोन का टाउन प्लानिंग विभाग संबंधित इलाकों में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करेगा। बिना लेआउट पास कराए तथा बिना डायवर्सन के जमीनों को टुकड़ों में काटकर बेचने वालों पर सख्ती होगी। प्लाटिंग करने और इस काम में सहयोग करने वाले सभी लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। त्योहारी सीजन में एक तरफ बड़ी-बड़ी कालोनियों में प्लाट्स और मकान खरीदने के लिए कालोनाइजर लोगों को कई तरह के आॅफर दे रहे हैं। दूसरी तरफ अवैध प्लाटिंग कर बेचने वाले भी गुपचुप रूप से सक्रिय हैं। आउटर के जोन और वार्डों में बड़े पैमाने पर बिना लेआउट-डायवर्सन के प्लाट्स बिक रहे हैं। इन प्लाट्स में सड़क, नाली और बिजली की सुविधा नहीं है और ना ही अन्य मूलभूत जरूरतें ही पूरी की गई हैं। सस्ते के लालच में लोग प्लाट्स खरीद लेते हैं। बाद में मूलभूत सुविधाओं के लिए उन्हें भटकना पड़ता है। प्लाटिंग करने वाले प्लाट्स बेचकर गायब हो जाते हैं। निगम त्योहार के बाद अवैध प्लाटिंग पर एक साथ अभियान चलाएगा। मुख्य रूप से जोन-4, 5, 6, 8, 9 और 10 में अवैध प्लाटिंग की सबसे ज्यादा शिकायतें हैं। 366 लोगों के खिलाफ शिकायत : नगर निगम ने 366 लोगों के खिलाफ अवैध प्लाटिंग के मामले में पूर्व में शिकायत दर्ज करायी है। ज्यादातर मामलों में पुलिस में जांच चल रही है। इस वजह से सभी प्रकरणों में एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है। अफसरों का कहना है कि शिकायत के बाद दस्तावेजों की जांच और प्रकरण में शामिल लोगों की पहचान में समय लग रहा है। कई लोगों को उनकी अपनी पर अवैध प्लाटिंग की जानकारी ही नहीं होती। किसानों की जमीनों को लेकर दलाल बिना रजिस्ट्री कराए ही प्लाटिंग कर बेचते हैं। एेसे प्रकरणों में मूल भूमिस्वामी की भूमिका और प्लाटिंग करने वालों की पहचान करने में समय लग रहा है। चिन्हित कर रहे हैं अवैध प्लॉटिंग
त्योहार के बाद अवैध प्लॉटिंग पर तगड़ी कार्रवाई शुरू होगी। सभी जोन कमिश्नरों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने इलाके में जहां भी अवैध प्लॉटिंग हो रही है, उसे चिन्हांकित कर लें। त्योहार के बाद एक साथ कार्रवाई की जाए।
-विश्वदीप, कमिश्नर नगर निगम रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *