रायपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक की जमकर मारपीट की है। बदमाश ने युवक से माफी मंगवाई, फिर अपनी पत्नी का पैर चुमवाया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यू शांति नगर स्थित श्मशान घाट का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि, विक्की खोचड़ नाम का युवक रानू सिंह की बेरहमी से पिटाई कर रहा है। एक युवती और कुछ लड़के भी वहां मौजूद है। जो लगातार डंडे और लोहे की रॉड से युवक को पीटा रहे हैं। युवक लगातार माफी मांग कर गिड़गिड़ा रहा है, लेकिन वो गाली-गलौज कर मारपीट कर रहे। देखिए मारपीट की तस्वीरें… पुलिस की मुखबिरी करने पर पिटाई वीडियो में बदमाश कह रहा है कि, उस पर पहले से ही कई केस चल रहे हैं। वह युवक को पूछ रहा है कि, उसका पुलिस थाने में नाम क्यों लिया ? जिसके बाद युवक कह रहा है कि, उसने ऐसा नहीं किया। इस दौरान बदमाश अपने कमर पर रखी पिस्टल दिखाकर भी उसे डरा रहा है। जान से मारने की धमकी दे रहा है। पत्नी का पैर चुमवा कर माफी मंगवाई युवक बार-बार बदमाश से माफी मांग रहा है। बदमाश ने अपनी पत्नी के पैर को चुमवा कर युवक से माफी भी मंगवाई है। इस पूरे वारदात में युवती भी शामिल थी। वह भी युवक को डंडे से पीट रही है। बदमाश युवक से कह रहा है कि, वह शहर का बाप है। उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इस पूरी घटना का बदमाश ने खुद वीडियो भी बनवाया है। पुलिस की गिरफ्त से बाहर बदमाश इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि, फिलहाल वीडियो सामने आया है। इस मामले में आरोपियों की पहचान की जा रही है। फिर गिरफ्तारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि, वीडियो में दिख रहा एक आरोपी विक्की हिस्ट्रीशीटर है। उस पर पहले भी मारपीट और जान से मारने की धमकी जैसे मामले दर्ज हैं। ………………………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… एक बाइक पर सवार 4 युवकों का स्टंट,VIDEO:बिलासपुर में फिल्मी स्टाइल में स्टंटबाजी कर रहे थे स्टूडेंट्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार बिलासपुर में सड़क पर बाइक से फर्राटे मारते स्टंट करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये युवक एक बाइक पर सवार होकर खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी कर रहे थे। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें युवक एक-दूसरे के बाजू में बैठकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…
हिस्ट्रीशीटर पति-पत्नी ने युवक को पीटकर पैर चुमवाया,VIDEO:रायपुर में पिस्टल दिखाकर डराया, बोला- शहर का बाप हूं, माफी मांगकर गिड़गिड़ाता रहा युवक


















Leave a Reply