सीएसवीटीयू राज्यस्तरीय रस्साकस्सी में पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों का दबदबा:दुर्ग और कांकेर पॉलीटेक्निक ने मारी बाजी, महिला और पुरुष दोनों वर्गों में छाए

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू), भिलाई द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय रस्साकस्सी प्रतियोगिता में पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों का दबदबा रहा। कांकेर के शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में हुई इस एकदिवसीय प्रतियोगिता में पहली बार महिला और पुरुष दोनों वर्गों की विजेता और उपविजेता ट्रॉफी पॉलीटेक्निक संस्थानों ने जीती। प्रतियोगिता का शुभारंभ शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय कांकेर के प्राचार्य प्रो. शैलेन्द्र सिंह और विश्वविद्यालय खेल निदेशक किशोर कुमार भारद्वाज ने दीप प्रज्वलन और खेल ध्वज फहराकर किया। प्राचार्य सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, और रस्साकस्सी जैसे खेल एकता व समन्वय को मजबूत करते हैं। विश्वविद्यालय के खेल निदेशक भारद्वाज ने बताया कि राज्यभर के तकनीकी एवं फार्मेसी महाविद्यालयों की टीमों ने इसमें भाग लिया। पुरुष वर्ग में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, दुर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, कांकेर उपविजेता रहा। महिला वर्ग में कांकेर की टीम विजेता बनी महिला वर्ग में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, कांकेर की टीम विजेता बनी और शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, धमतरी की टीम उपविजेता रही। इस जीत के साथ, दोनों वर्गों की विजेता और उपविजेता ट्रॉफी पॉलीटेक्निक संस्थानों के नाम रहीं। विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में विभिन्न महाविद्यालयों के खेल अधिकारी, प्रशिक्षक, छात्र-छात्राएं और स्थानीय दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कांकेर पॉलीटेक्निक के खेल प्रभारी, शिक्षकों और छात्र स्वयंसेवकों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की चयन समिति ने आगामी अखिल भारतीय और पूर्वी क्षेत्रीय अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं के लिए महिला और पुरुष वर्ग की सीएसवीटीयू टीम की घोषणा की। इस टीम में दुर्ग, कांकेर, धमतरी, कोंडागांव और जगदलपुर के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो अब राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *