पत्नी से अफेयर के शक में पिता की हत्या:रायपुर में बेटे ने चाकू से किए कई वार,घर खर्च को लेकर भी होता था विवाद

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। बेटे को शक था कि उसकी पत्नी और पिता का अवैध संबंध है। इसके अलावा पिता के साथ उसका घर के खर्चे को लेकर अक्सर विवाद भी होता था। विवाद के बाद गुस्से में उसने चाकू से पिता के पीठ और पसली में धारदार चाकू से हमला कर दिया। जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है। ASP शहर लखन पटले ने बताया कि पुलिस को रविवार रात साढ़े 12 बजे सूचना मिली कि उरला थाना क्षेत्र के मजदूर नगर सरोरा में देव प्रसाद सेन (45) कि उसके बेटे दिनेश कुमार सेन ने चाकू मार कर हत्या कर दी है। मृतक की लाश घर के कमरे में पड़ी हुई थी। चारों तरफ खून के छींटे थे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला घटना के पहले पिता-पुत्र का जमकर विवाद हुआ था। पिता के साथ पत्नी को लेकर करता था शक पटले ने बताया कि आरोपी दिनेश कुमार सेन मृतक का बड़ा पुत्र है। वह अपने पिता देव सेन पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध को लेकर शक करता था। इसके अलावा आरोपी ने दूसरी जाति की लड़की के साथ शादी की थी जिसे लेकर पिता के साथ उसकी बहसबाजी भी होती थी। पिता का कहना था कि वह घर चलाने के लिए भी पैसा नहीं देता था। इन बातों से उसका बेटा नाराज था। पीठ और पसली में किया हमला वारदात के समय भी आरोपी का अपने पिता के साथ बहसबाजी हुआ। आरोपी ने गाली-गलौज की फिर उसने अपने पास रखे धारदार चाकू से अपने पिता पर हमला कर दिया। चाकू पिता की पीठ और पसली के हिस्से में लगा। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी बेटे पर हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस ने ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। इस पूरे मामले में आगे की जांच पड़ताल जारी है। ………………………………………… क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें पत्नी ने पिता-भाई, प्रेमी संग मिलकर पति को मार-डाला:लाश तालाब में फेंकी,पहचान न होने पर पुलिस ने दफनाया,बाद में कब्र खोदकर निकाला,DNA से खुलासा छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पत्नी ने प्रेमी और परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर पति को मार डाला। एक साल पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में डीएनए टेस्ट के लिए शव को कब्र से निकाला गया, फिर परिजनों को सौंपा गया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *