तीन साल पहले फरवरी 2023 में कोरर में सड़क हादसे में ऑटो मे सवार 7 नन्हें स्कूली छात्रों की मौत हो गई थी। हादसे का कारण ऑटो का ओवरलोड होना और चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाना पाया गया था। झकझोर देनी वाली इस घटना के बाद जिले में पालकों ने अपने बच्चों को असुरक्षित तीन पहिया ऑटो में स्कूल भेजना बंद कर दिया था।
कोरर घटना से सबक लेना तो दूर ओवरलोड ऑटो खराब हुआ तो छात्रों से लगवाया धक्का


















Leave a Reply