रायगढ़ में शिक्षिका के घर चोरी का खुलासा:तीन चोरों ने जेवरात समेत 6.51 लाख की चोरी को दिया था अंजाम, पुलिस ने जेल भेजा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक शिक्षिका के सूने मकान में हुए चोरी मामले में पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चोरी किए गए जेवर और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। चोरों ने घर से सोने-चांदी के जेवर और लाखों रुपए का सामान चुरा लिया था। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक, गोल्डन नेस्ट कॉलोनी में रहने वाली स्वाति खलखो ने 10 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर को वह अपने घर में ताला लगाकर तमनार स्कूल ड्यूटी पर गई थी। 10 अक्टूबर की सुबह उनके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर का दरवाजा और गेट खुले हैं। जब स्वाति घर लौटी, तो देखा कि बरामदे में खड़ी उनकी हुंडई स्पोर्ट्स कार गायब थी। इसके साथ ही रसोई का गैस सिलेंडर, अलमारी में रखा सोने का झुमका, अंगूठी और चांदी की पायल भी चोरी हो गई थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर जूटमिल इलाके के सोनम खान नाम के युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। चोरी करने से पहले रेकी की सोनम खान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। उसके साथी प्रेम नगर का अमीर उल्ला उर्फ छोटू और दुर्ग जिले के फरीदनगर सुपेला का अदनान अली हैं। सोनम ने बताया कि चोरी करने से पहले उसने इलाके की रेकी (जगह की जानकारी जुटाना) की थी। उसने अपने एक जान-पहचान वाले की कार को रेलवे स्टेशन छोड़ने के बहाने लिया और उसी दौरान इलाके का जायजा लिया। इसके बाद, वह अपनी एक्टिवा स्कूटर से अपने दोनों साथियों के साथ आया और मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की कार समेत अन्य सामान जब्त पुलिस ने चोरी के मामले में सोनम खान, अमीर उल्ला और अदनान अली को गिरफ्तार किया है। सोनम और अमीर उल्ला एसी रिपेयरिंग का काम करते थे, जबकि अदनान ड्राइवर है। सोनम की जानकारी पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट डिजायर कार, बिना नंबर की एक्टिवा स्कूटी, एक मिरर ब्लैक रंग का वनप्लस मोबाइल फोन और चोरी की गई हुंडई कार के साथ गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। आरोपियों को जेल भेजा गया
इसके अलावा आरोपी अदनान अली से सोने-चांदी के जेवर भी बरामद किए गए हैं। कुल मिलाकर पुलिस ने लगभग 6 लाख 51 हजार 800 रुपये का सामान जब्त किया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *