सड़क पर कार और बाइक से युवकों का खतरनाक स्टंट,VIDEO:मैनपाट मार्ग पर कारों के दरवाजे से लटककर स्टंट करते दिखे, बाइक पर भी किया करतब

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में कुछ युवकों के खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो अंबिकापुर-मैनपाट रोड का बताया जा रहा है। वीडियो में युवक तेज रफ्तार कारों और बाइकों पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ युवक तो कार के दरवाजे से लटककर बाहर निकलकर वीडियो बना रहे हैं। युवकों के स्टंट के दौरान कारें तेज रफ्तार में थी। यह घटना दरिमा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर से दरिमा होकर मैनपाट की ओर जाने वाले रास्ते पर 7 कारों और 8 बाइकों में सवार युवकों की एक टीम जा रही थी। जब वे दरिमा इलाके से गुजर रहे थे, तो कुछ युवक तेज रफ्तार कारों के दरवाजे से बाहर लटककर खतरनाक स्टंट कर रहे थे। वहीं, कुछ युवक बाइक पर भी स्टंट करते नजर आए। उनका यह हुल्लड़ और खतरनाक करतब देखकर राहगीरों ने उनका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो कार और बाइक से स्टंट करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब पांच-छह दिन पुराना है, जब युवक मैनपाट की ओर गए थे। वीडियो में युवक तेज रफ्तार गाड़ियों से खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई जानकारी होने की बात नहीं कही है। सरगुजा के एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि उन्हें इस तरह के किसी वीडियो की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस इस मामले की जांच करेगी और जरूरत पड़ी तो कार्रवाई भी की जाएगी। मैनपाट में भी हुड़दंगियों से लोग परेशान
मैनपाट घूमने आने वाले कुछ युवक वहां बाइक और कार से स्टंट करते हैं। उनके इस तरह के खतरनाक कारनामों से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। पहले भी मैनपाट में युवाओं की टोली द्वारा हुल्लड़बाजी और स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *