छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा डिवीजन में 9 जून को प्रेशर IED की चपेट में आने से एएसपी आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए थे। अब उनकी पत्नी स्नेहा गिरपुंजे को राज्य सरकार ने डीएसपी बनाया है। डीएसपी के रूप में उनकी पहली नियुक्ति चंद्रखुरी पुलिस अकादमी में की गई है। साय कैबिनेट के निर्देश पर अनुकंपा नियुक्ति और पोस्टिंग का आदेश गृह विभाग ने 17 अक्टूबर को जारी किया है। डीएसपी स्नेहा गिरपुंजे की पहली पोस्टिंग का आदेश जारी करने के साथ ही उनके सामने 9 शर्तें रखी गई हैं। पढ़िए राज्य सरकार की शर्तें आदेश की कॉपी अब पढ़िए कौन थे आकाश राव गिरपुंजे ? गश्त के दौरान चपेट में आए थे नक्सलियों की तरफ से 10 जून को बंद आयोजित किए जाने की घोषणा को देखते हुए 9 जून को कोंटा में एएसपी आकाश राव गिरपुंजे, पुलिस अधिकारी और जवान पैदल गश्त पर निकले थे। एएसपी की टीम जब कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा गांव के करीब पहुंचे, तभी प्रेशर बम की चपेट में आ गए। विस्फोट में एसडीओपी चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला भी घायल हुए थे। हादसे के बाद ADG विवेकानंद सिन्हा ने इस घटना को नक्सलियों का ट्रैप बताया था। नक्सलियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए 8 जून की रात को डोंड्रा गांव की खदान में जेसीबी और अन्य मशीनों में पहले आग लगाई थी। आग लगाने के बाद जेसीबी से कुछ दूरी पर जमीन के 2 फीट अंदर IED प्लांट किया था। …………………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… शहीद आकाश की पत्नी बोलीं- वर्दी ‘साहेब’ को करीब रखेगी:कई ऑप्शन दिए गए, मैंने पुलिस-विभाग ही चुना; उन्होंने कहा था- कमजोर नहीं पड़ना “मुझे दूसरे विभाग में भी अनुकंपा नियुक्ति मिल सकती थी। लेकिन मैंने पुलिस विभाग ही चुना। साहेब के बाद पुलिस विभाग ही ऐसा है, जिसे मैं करीब से समझती हूं। जानती हूं, पुलिस की नौकरी आसान नहीं। लेकिन साहब मुझे कभी कमजोर नहीं देख सकते थे। सारी चुनौतियां स्वीकार हैं। वर्दी हमेशा साहेब को मेरे करीब रखेगी।” पढ़ें पूरी खबर…
नक्सल-हमले में शहीद ASP गिरपुंजे की पत्नी को मिली पहली-पोस्टिंग:9 शर्तों के साथ सरकार ने बनाया DSP, चंद्रखुरी पुलिस अकादमी में देंगी सेवाएं


















Leave a Reply