पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि:धमतरी में 191 वीर पुलिस जवानों को याद किया गया,SP बोले- त्याग-समर्पण देश के लिए प्रेरणा

छत्तीसगढ़ के धमतरी में रक्षित केंद्र रूद्री में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमर शहीदों के शौर्य, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एसपी सूरज सिंह परिहार ने शहीद जवानों के नामों का वाचन किया और उनके अदम्य साहस, बलिदान और देशभक्ति को सलाम किया। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों का त्याग, समर्पण और बलिदान देश की सुरक्षा और नागरिकों की शांति के प्रति सर्वोच्च उदाहरण है। इसके बाद पुलिस जवानों ने शोक शस्त्र के साथ शहीद परेड कर सलामी दी। उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों की याद में मनाया जाता है स्मृति दिवस यह दिवस 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए 10 पुलिसकर्मियों की स्मृति में पूरे देश में मनाया जाता है। 1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक देशभर में शहीद हुए 191 वीर पुलिस जवानों और जिले के शहीद जवानों को भी इस अवसर पर ससम्मान याद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *