पुलिस स्मृति दिवस पर कोंडागांव जिला पुलिस लाइन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उपस्थित होकर वीर जवानों के बलिदान को याद किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने कहा कि हमारे वीर जवानों ने अपने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देकर देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत किया है। उनका यह योगदान सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि शहीदों के परिवारों का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है, और पुलिस विभाग सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, थाना प्रभारियों सहित पुलिस बल के जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए। शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में पुलिस बैंड की धुन पर तिरंगे को सलामी दी गई। श्रद्धांजलि समारोह के अंत में अधिकारियों ने कहा कि शहीदों की यह कुर्बानी हर पुलिसकर्मी को देश सेवा के लिए प्रेरित करती है।
पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि:कोंडागांव पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम आयोजित, SP बोले- बलिदान देकर देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत किया


















Leave a Reply