दीपावली के बाद बड़ी संख्या में लोग अपने घरों या वर्क प्लेस की ओर लौटेंगे। इसके अलावा छठ पूजा के लिए बड़ी संख्या में यात्री सफर पर भी निकलेंगे। इससे स्टेशन और ट्रेनों पर लोड बढ़ेगा। रायपुर रेलवे ने इस क्राउड को मैनेज करने के लिए तैयारियां पूरी होने का दावा किया है। 21 अक्टूबर को खुद मंडल रेल प्रबंधक (DRM) दयानंद रायपुर स्टेशन भी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया है। उन्होंने बताया क्राउड मैनेजमेंट के स्टेशन पर स्पेशल होल्डिंग एरिया बनाया गया। सबको कंफर्म टिकट मिले लिए इसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसके अलावा स्टेशन पर कम दाम में खाने-पीने की चीज उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है। 90 से अधिक ऑफिस स्टाफ की शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगाई गई है। लोगों के लिए न्यूनतम दरों पर जनता खाना ₹15 में, इकोनॉमी मील ₹20 में, और रेल नीर ₹14 में उपलब्ध है। रायपुर में 6000 स्क्वायर मीटर का होल्डिंग एरिया रेलवे स्टेशनों पर अक्टूबर में अब तक एवरेज फुट-फॉल 60 हजार के करीब रहा है। दुर्ग में इसका आधा है। छठ पर ये संख्या बढ़ेगी। ऐसे में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। रायपुर स्टेशन पर लगभग 6000 स्क्वायर मीटर (30 x 200 फीट) का विशाल होल्डिंग एरिया बनाया गया है। 1000 से अधिक लोग रुक सकेंगे, 15 रूपए में खाना इस होल्डिंग एरिया में 1000 से अधिक यात्रियों के बैठने की क्षमता है। 600 चेयर की व्यवस्था की गई है। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए सीसीटीवी कैमरा, एयर कूलर और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था है। खान-पान के लिए न्यूनतम दरों पर जनता खाना ₹15 में, इकोनॉमी मील ₹20 में, और रेल नीर ₹14 में उपलब्ध है। दुर्ग और दूसरे स्टेशनों पर भी बनाए गए होल्डिंग एरिया इसी तरह, दुर्ग स्टेशन पर 1000 स्क्वायर मीटर एरिया का होल्डिंग एरिया (लगभग 1000 यात्री क्षमता और 200 चेयर), भाटापारा रेलवे स्टेशन पर 400 स्क्वायर मीटर एरिया का होल्डिंग एरिया (50 चेयर), और भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर 250 स्क्वायर मीटर एरिया का होल्डिंग एरिया (100 चेयर) की व्यवस्था की गई है। इन सभी होल्डिंग एरिया में पानी की सुविधा, टिकट लेने की सुविधा, व्हील चेयर, स्ट्रेचर और सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि प्लेटफार्म पर किसी भी तरह की भगदड़ न हो। सुरक्षा पर दिया जा रहा विशेष ध्यान रायपुर स्टेशन पर UTS, ATVM मशीनें बढ़ाई गई आपातकालीन चिकित्सा और दूसरी सुविधा ……………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… रायपुर रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म-7 पर मिलेगी टिकट:2 साल यही व्यवस्था, स्टेशन का रिडेवलेपमेंट, वर्ल्ड-क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर हो रहा तैयार, पार्सल ऑफिस भी हटेगा रायपुर रेलवे स्टेशन के गुढ़ियारी की ओर स्थित रिजर्व और अन रिजर्व टिकट काउंटर को नई जगह शिफ्ट किया गया है। ये काउंटर आज मंगलवार दोपहर 3 बजे से प्लेटफॉर्म नंबर 7 के बाहर, पार्किंग एरिया में शिफ्ट किया जा रहा है। रि-डेवलेपमेंट काम के चलते ये शिफ्टिंग की गई है। जानकारी के मुताबिक डेढ़ से 2 साल तक यही टेंपररी व्यवस्था रहेगी। पढ़ें पूरी खबर…
रायपुर रेलवे स्टेशन पर रोज 60 हजार यात्री:6000 स्क्वायर मीटर का होल्डिंग एरिया बनाया, ₹15 में खाना मिलेगा; 99 रुपए में 32 हेल्थ चेकअप


















Leave a Reply