बलरामपुर में गौवर्धन पूजा पर गौशाला में पशु चिकित्सा शिविर:जिला गौसेवा समिति अध्यक्ष आशीष केशरी भी रहे मौजूद

बलरामपुर रामानुजगंज के ग्राम पंचायत देवगई स्थित आदर्श गौशाला में गौवर्धन पूजा के अवसर पर गौवंश पूजन और पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पशुधन विकास विभाग और जिला गौसेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन उपसंचालक डॉ. शिशिरकांत पांडेय के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर जिला गौ सेवा आयोग समिति के अध्यक्ष आशीष केशरी और समिति के अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। शिविर में उपसंचालक प्रतिनिधि डॉ. अनीस सोनवानी, डॉ. एस.एस. सेंगर, डॉ. एम.एस. मरकाम और MVU रामचंद्रपुर की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। गौवंश का पूजन किया और उन्हें गुड़-चना खिलाया गौवर्धन पूजा के तहत पारंपरिक विधि से गौवंश का पूजन किया गया और उन्हें गुड़-चना खिलाया गया। इसके बाद गौसेवा समिति की एक परिचयात्मक बैठक हुई, जिसमें गौशाला संचालन, पशु स्वास्थ्य प्रबंधन और योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। पशु चिकित्सा सह पशुधन जागरूकता शिविर में सभी गौवंशों का नि:शुल्क उपचार किया गया। शिविर में मिनरल मिक्सचर, कैल्शियम लिक्विड और अन्य आवश्यक औषधियां वितरित की गईं। एफएमडी और एलएसडी जैसी बीमारियों के खिलाफ टीकाकरण भी किया गया। इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के प्रमुख सदस्यों और गौसेवकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *