छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस ने लूट का विरोध करने पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना चौकी सिलतरा क्षेत्र में, वंदना ग्लोबल कंपनी के सामने हुई थी। जानकारी के अनुसार, 20 अक्टूबर 2025 की शाम पीड़ित प्रमोद कुमार साहू अपने साथी सुरित श्रीवास के साथ होटल के बाहर बैठा था। उसी दौरान दो अज्ञात युवक मोटर साइकिल पर आए और प्रमोद की पैंट की जेब से मोबाइल और नकदी लूट ली। जब प्रमोद ने विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। सीसीटीवी और पूछताछ के बाद पकड़े गए आरोपी पीड़ित ने थाना धरसींवा में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज, पूछताछ और वाहन की पतासाजी के बाद आरोपी ताराचंद बांधे और नरेंद्र दांडेकर (उर्फ पीलू) को गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला है कि आरोपी ताराचंद बांधे पहले भी नारकोटिक एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों से लूट में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, एक चाकू और एक दोपहिया वाहन (नंबर CG‑04/MT/7820) भी बरामद कर लिया है।
लूट का विरोध करने पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार:चाकू-बाइक समेत मोबाइल जब्त, एक आरोपी पहले भी जा चुका है जेल


















Leave a Reply