पटाखे फोड़ने के विवाद में कटर से हत्या:रंगोली पर बाइक चढ़ी तो युवक को चाकू से मार डाला

दीपावली पर छावनी और खुर्सीपार थाना में हत्या के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। लक्ष्मी पूजन वाली रात छावनी थाना क्षेत्र बैरागी मोहल्ले में पटाखा फोड़ने के दौरान उपजे विवाद के बाद एक व्यक्ति पर कटर से जानलेवा हमला कर दिया। हार्ट पंचर होने से अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ताजा घटना क्रम में बुधवार सुबह तेल्हा नाला में युवकों ने घर के सामने बनी रंगोली पर बाइक चढ़ा दी। इसकी वजह से विवाद शुरू हो गया। इसका बदला देने के लिए शाम को आरोपियों ने बाइक युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे की हत्या गंभीर बनी हुई है। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर तेल्हा नाला क्षेत्र की है। आरोपी रविंद्र और राजेश की भांजी ने घर के सामने रंगोली बनाई थी। सुबह के टाइम बाइक मृतक मंगल सिंह अपने दोस्त तुषार वर्मा के साथ घर के सामने से गुजर रहा था। उस दौरान मंगल की बाइक रंगोली के ऊपर से गुजर गई। सुबह इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। हालांकि उस दौरान मोहल्लों के लोगों ने बीच-बचाव करके किसी तरह मामले को शांत करा दिया। घटना के बाद मंगल सिंह और उसका दोस्त तुषार खासा आक्रोशित हो गया। इसके चलते मंगल सिंह और तुषार वर्मा चाकू लेकर घूम रहे थे। शाम करीब 4 से 4.30 के बीच उनका रविंद्र वर्मा और राजेश साहू से झड़प हो गई। झूमाझपटी के बीच रविंद्र और राजेश ने मंगल से चाकू छिनकर दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे मंगल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर अलग-अगल थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। मामले की छानबीन के बाद खुर्सीपार पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पटाखा फोड़ने से मना करने पर महिला के पीछे दौड़े हमलावर
इधर, छावनी थाना पुलिस ने बताया कि बैरागी मोहल्ला पावर हाउस में 20 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन की रात मोहल्ले के संजय एवं शुभम पटाखे फोड़ रहे थे। इस पर रात करीब 10.30 बजे मोहल्ले में रहने वाली महिला सोनू बैरागी ने घर के सामने पटाखा फोड़ने से मना कर दिया। इसकी वजह से दोनों युवक नाराज हो गए। महिला से विवाद करने लगे। दोनों ओर वाद-विवाद इतना बड़ा कि गुस्साए युवकों महिला पर हमला करने की नीयत से कटर निकला लिया। इसके बाद सोनू बैरागी को दौड़ा दिया। सोनू भागकर अपने घर में घुस गई। आरोपी युवक संजय और शुभम पीछा करते हुए उसके घर में घुस गए। सीने पर वार करने की वजह हार्ट पंचर, मौके पर ही युवक की मौत
उस दौरान घर में महिला सोनू बैरागी के ससुर गणेश बैरागी समेत परिवार के सभी लोग खाना रहे थे। आते ही आरोपी युवकों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। इस पर गणेश बैरागी खाना छोड़कर बीच-बाच करने लगा। इस पर आरोपी युवक गणेश से विवाद करने लगे। उस दौरान शुभम ने गणेश के हाथ को पकड लिया और संजय ने अपने पास रखे कटर से गणेश पर ताबड़तोड़ सिने और पेट में वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल होकर गणेश जमीन पर गिरते ही आरोपी मौके से भाग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *