तेज रफ्तार ट्रेलर ने दो बाइक को रौंदा, छह घायल:सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद, टक्कर के बाद हवा में उछले बाइक सवार, जांच जारी

बलौदाबाजार के पलारी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम संडी बंगला के पास एक ट्रेलर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि संडी बंगला स्थित सेंट्रल बैंक के सामने से गुजर रही दो बाइकों को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सीधे टक्कर मारी। फुटेज में ट्रेलर बेकाबू होकर बाइकों को रौंदते हुए आगे निकल गया। हादसे के बाद दोनों बाइक सवार हवा में उछल गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और 112 व 108 पर सूचना दी। एंबुलेंस न पहुंचने पर ग्रामीणों ने निजी पिक-अप वाहन से सभी छह घायलों को पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। तीन घायल बलौदाबाजार जिला अस्पताल रेफर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक डॉ. पंकज वर्मा ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। तीन गंभीर घायलों – धनराज घृतलहरे (27, खपरीडीह), चुन्नी मानिकपुरी (30, दतान) और डाकेश्वर धीवर (कोदवा) को बेहतर इलाज के लिए बलौदाबाजार जिला अस्पताल रेफर किया गया। विनय यादव (15, कोदवा), चंद्राकर फेकर (23, कोदवा) और उपमहन (25, दुर्बर मोखली) का उपचार पलारी अस्पताल में चल रहा है। पलारी थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस फुटेज से ट्रेलर का नंबर ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *