भतीजे ने दोस्त संग मिलकर चाचा-चाची को मार-डाला:रायगढ़ में पुरानी रंजिश और पैसों को लेकर विवाद, भतीजे ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार सुबह पति-पत्नी की अर्धनग्न लाश मिली थी। पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक मृतक दंपती का भतीजा है और दूसरा गांव का युवक है। दोनों ने पुरानी रंजिश और पैसों के लेन-देन के विवाद में पति-पत्नी को मार डाला। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कपाटडेरा भेंड्रा गांव की है। बुधवार सुबह गुरुवार सिंह राठिया (43) और उसकी पत्नी मनिता राठिया (30) का शव उनके घर के आंगन में पड़ा मिला था। पति का शव नग्न और पत्नी का शव अर्ध नग्न हालत में पड़ा था। दोनों के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या की गई थी। सूचना मिलते ही SP, ASP, SDOP, थाना प्रभारी, साइबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि मंगलवार रात गुरुवार सिंह का भतीजा ओमप्रकाश राठिया (32) और गांव का ही युवक भगलु उर्फ ओमप्रकाश राठिया (20) दंपती के घर पहुंचे थे। संदेह के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने हत्या के जुर्म को कबूल कर लिया। पूछताछ में भगलु ने बताया कि करीब 3-4 साल पहले गुरुवार सिंह ने उसके पिता के साथ मारपीट की थी, जिसकी वजह से वो बदला लेने की सोच रहा था। इसी रंजिश के चलते भगलु ने ओमप्रकाश के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। रुपए लेनदेन भी बना मौत का कारण वहीं गुरुवार सिंह के भतीजा ओमप्रकाश को करीब 1-2 साल पहले रास्ते में कुछ रुपए मिले थे। गुरुवार सिंह और उसकी पत्नी को शक था कि उसके गुम हुए 6 हजार रुपए वही हैं, जो ओमप्रकाश को मिले थे और उसने वापस नहीं किए। इसी बात को लेकर कई बार दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसी वजह से भतीजा ओमप्रकाश भी उनसे नाराज था और मन में रंजिश रखे हुए था। शराब पीने के बाद घटना को दिया अंजाम पुराने विवाद के चलते दोनों आरोपियों ने मिलकर गुरुवार सिंह की हत्या की साजिश रची। मंगलवार की रात वे ओमप्रकाश के साथ उसके घर पहुंचे। वहां तीनों ने मिलकर शराब पी। शराब पीते समय गुरुवार सिंह और उसकी पत्नी ने भतीजे ओमप्रकाश को गाली दी और अपने पैसे वापस मांगने लगे। तभी आरोपियों ने पास रखे डंडे और हाथ-मुक्के से उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। घसीट-घसीट कर पीटा आरोपियों ने पति-पत्नी को घसीट-घसीट कर इतना पीटा कि उनके कपड़े तक फट गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी वहां से भाग गए। एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा और मोबाइल भी बरामद किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। …………………………………….. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… रायगढ़ में दिवाली के दूसरे दिन 3 लोगों की हत्या:आंगन में नग्न हालत में मिली पति-पत्नी की लाश; तालाब में युवक का शव मिला रायगढ़ में दिवाली के ठीक अगले दिन 2 अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पहली वारदात घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कपाटडेरा गांव की है, जहां पति-पत्नी की लाश उनके घर के आंगन में मिली। पति का शव नग्न और पत्नी का शव अर्ध नग्न हालत में पड़ा था। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *