IPS पर SI की पत्नी ने लगाया यौन-उत्पीड़न का आरोप:डांगी बोले-ब्लैकमेलिंग की शिकायत DGP से की थी,आरोप झूठे; अब महिला का ऑडियो सामने आया

छत्तीसगढ़ पुलिस के सीनियर IPS अधिकारी रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। यह आरोप पुलिस विभाग में पदस्थ SI की पत्नी ने लगाया है। महिला का कहना है कि पिछले 7 सालों से आईपीएस डांगी उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। वहीं आईपीएस डांगी ने भी डीजीपी को लिखित शिकायत में बताया है कि महिला उन्हें बदनाम करने और ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है, साथ ही जहर लेकर धमकी देने और वीडियो कॉल पर लगातार निगरानी रखने जैसी शर्तें भी रखी हैं। इस केस में एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। ऑडियो में युवक और महिला के बीच डिनाय करने से लेकर सीनियर अफसर को बयान देने की बातें हो रही है। वहीं इस मामले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ‘चाहे IPS हो या IAS, अगर किसी पर आरोप लगता है तो उसकी जांच होगी। और अगर जांच में दोष सिद्ध हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ आईजी रतनलाल डांगी ने डीजीपी से ब्लैकमेल की शिकायत की है। डांगी के मुताबिक महिला की ये शर्तें थी… अब जानिए पूरा मामला पीड़िता ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर 15 अक्टूबर को औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि साल 2017 में रतनलाल डांगी से उसकी मुलाकात कोरबा में हुई थी, जब IPS डांगी वहां एसपी पद पर तैनात थे। शुरूआती बातचीत सोशल मीडिया पर हुई, जो आगे बढ़ती गई। दंतेवाड़ा में पदस्थापना के दौरान वह वीडियो कॉल के माध्यम से उन्हें योग सिखाती थी। बाद में राजनांदगांव और सरगुजा में आईजी बनने के बाद डांगी ने कथित रूप से उसे परेशान करना शुरू किया। बिलासपुर आईजी रहते हुए उत्पीड़न का सिलसिला और बढ़ गया। शिकायत में महिला ने बताया है कि IPS डांगी उसे अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी में बंगले पर बुलाते थे और न आने पर तबादले की धमकी देते थे। चंद्रखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में तबादले के बाद भी वह वीडियो कॉल के जरिए सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक संपर्क करने का दबाव बनाते थे। महिला ने यह भी दावा किया है कि उसके पास कई आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य मौजूद हैं। डांगी बोले- मुझे बदनाम करने की साजिश महिला के आरोपों पर दैनिक भास्कर ने आईपीएस रतनलाल डांगी से बात की। भास्कर से चर्चा के दौरान रतनलाल डांगी ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। इस मामले की शिकायत उन्होंने पूर्व में ही सीनियर अफसरों से की है। महिला को इस बात की जानकारी मिली तो उसने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर शिकायत की है। महिला मुझे बदनाम करने और ब्लैकमेल करने के लिए ये सब कर रही है। IG आनंद छाबड़ा करेंगे मामले की जांच IPS रतनलाल डांगी की शिकायत की जांच पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आईजी आनंद छाबड़ा को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। बताया जा रहा है जांच अधिकारी पहले महिला से पूछताछ करके बयान और डिजिटल साक्ष्य लेंगे। महिला से बयान लेने के बाद IPS रतनलाल डांगी का बयान रिकॉर्ड किया जाएगा। जांच टीम में महिला अफसरों को भी शामिल किया गया है। जांच रिपोर्ट कब तक आएगी? इस संबंध में जांच टीम और पुलिस मुख्यालय के अफसरों ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है। डांगी सोशल मीडिया पर अपनी योगासन की तस्वीरें अक्सर शेयर करते थे- पुलिस मुख्यालय के अफसरों ने मामले में साधी चुप्पी महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद विभाग के कुछ अधिकारी महिला पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। वहीं, पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में अब तक अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है। पूरे मामले में पुलिस मुख्यालय के अधिकारी जांच का निर्देश देकर चुप्पी साधे हुए है। ……………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… दुर्ग के DSP ने शादी का झांसा देकर किया रेप:खुद को कुंवारा बताकर युवती को किया प्रपोज; 2 बच्चों का है पिता छत्तीसगढ़ में एक DSP (Deputy Superintendent of Police) पर ही रेप का केस हुआ है। दुर्ग जिले के अजाक थाने में पदस्थ डीएसपी विनोद मिंज के खिलाफ युवती ने शिकायत की है। आरोप है कि, विनोद मिंज ने शादीशुदा होने के बावजूद शादी का झांसा दिया, फिर शारीरिक संबंध बनाए। अब शादी से मुकर गया। मामला पद्मनाभपुर थाना इलाके का है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *