छठ पूजा पर छत्तीसगढ़ से 4 स्पेशल ट्रेनें:बिहार-यूपी जाने वालों को राहत; चर्लपल्ली-बरौनी, दुर्ग-पटना और गोंदिया-पटना आज से चलेगी

छत्तीसगढ़ से छठ पूजा के लिए यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 4 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसमें चर्लपल्ली-बरौनी, दुर्ग-पटना, गोंदिया-पटना और हावड़ा-नागपुर स्पेशल ट्रेन शामिल है। वहीं, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, नागपुर, यलहंका (बेंगलुरु), सुल्तानपुर, हजरत निजामुद्दीन और जयनगर सहित कई प्रमुख रूटों पर भी 4 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये ट्रेनें सितंबर से नवंबर 2025 तक अलग-अलग फेरों में संचालित हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या स्टेशन से आरक्षण करा सकते हैं और आरक्षित बर्थ का लाभ उठा सकते हैं। त्योहारों के दौरान सुरक्षित यात्रा के लिए विशेष इंतजाम छठ के मौके पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल ने सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। पूजा स्पेशल ट्रेनों में 650 से अधिक सीटें खाली दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए SECR ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जो बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, नागपुर, बेंगलुरु, सुल्तानपुर, निज़ामुद्दीन और जयनगर रूटों पर चलेंगी। ये ट्रेनें सितंबर से नवंबर 2025 तक कई फेरों में संचालित हैं। 18 नवंबर को सबसे अधिक सीटें उपलब्ध हैं, कुल 650 से अधिक खाली सीटें हैं। रेलवे ने बताया कि यात्रियों को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर कंफर्म सीटें मिलेंगी, जिससे लंबी दूरी की यात्रा आरामदायक होगी। पूजा स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल और बर्थ की उपलब्धता 22 अक्टूबर 2025 की स्थिति के अनुसार है। ……………………….. इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… छठ पूजा स्पेशल ट्रेन बिलासपुर-हड़पसर के बीच: 22 और 23 अक्टूबर को चलेगी एक फेर, 20 कोच वाली ट्रेन में एसी और स्लीपर की सुविधा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन बिलासपुर और हड़पसर (पुणे) के बीच एक फेरे के लिए चलेगी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *