छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह विकासखंड स्थित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में पदस्थ एक कंप्यूटर ऑपरेटर का किसान से रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आरोपी ऑपरेटर नीतेश किशोर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नाम त्रुटि सुधार के नाम पर 4,000 लेने का आरोप है। मामले की जानकारी सामने आने के बाद कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने तत्काल जांच के निर्देश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार, एक किसान अपनी पीएम किसान सम्मान निधि में नाम त्रुटि सुधार कराने के लिए कार्यालय पहुंचा था। इस दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर नीतेश किशोर ने नाम त्रुटि सुधार के लिए 7,000 रुपए की मांग की। वहां मौजूद दूसरे किसान ने बनाया रिश्वतखोरी का वीडियो किसान कंप्यूटर ऑपरेटर को पैसे देने के लिए तैयार हो गया। जब किसान कंप्यूटर ऑपरेटर को पैसे दे रहा था। इसी दौरान वहां एक दूसरा किसान भी नाम त्रुटि सुधार के लिए आया था। उसने कंप्यूटर ऑपरेटर को किसान से पैसे लेते हुए इस घटना को वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद वीडियो को वायरल कर दिया। वीडियो में कंप्यूटर ऑपरेटर बोला-सात हजार रुपए मुझे देना वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कंप्यूटर ऑपरेटर किसान से 4,000 रुपए ले रहा है। वीडियो में कंप्यूटर ऑपरेटर को यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि “सम्मान निधि की चार किस्तों में आठ हजार रुपए आएंगे, उसमें से सात हजार रुपए मुझे देना।” वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि किसान द्वारा मौके पर 4,000 रुपए देने पर ऑपरेटर पैसे अपनी जेब में रखता है और कहता है कि “काम होने के बाद 3,000 रुपए और देने होंगे, अधिकारियों को भी देना पड़ता है। टीम जांच के बाद आज सौपेंगी रिपोर्ट कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम पवन कोसमा और अनुविभागीय कृषि विस्तार अधिकारी एम.के. मरकाम इस पूरे मामले की जांच कर आज ही रिपोर्ट पेश करेंगे। एसडीएम पवन कोसमा ने बताया कि यह मामला जांच का विषय है। पैसे देने वाले किसान और कंप्यूटर ऑपरेटर दोनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। वीडियो के आधार पर जांच पूरी कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दैनिक भास्कर डिजिटल इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है। ………………………….. यह खबर भी पढ़ें 27 हजार की रिश्वत लेते 3 गिरफ्तार:सक्ती में BMO 15 हजार और कोरिया में ASI-PLV 12 हजार की घूस लेते रंगेहाथों पकड़ाए छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को 15 हजार की रिश्वत लेते BMO (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) को गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी ने अपने ही कर्मचारी से टीए (यात्रा भत्ता) पास करने के बदले में घूस की डिमांड की थी। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…
कंप्यूटर ऑपरेटर ने किसान से ली 4 हजार रिश्वत…VIDEO:जांजगीर-चांपा में पीएम किसान योजना में नाम त्रुटि सुधार के लिए मांगें 7 हजार,जांच के आदेश

















Leave a Reply