छत्तीसगढ़ के महासमुंद में रायपुर रोड स्थित होटल को जुआ खिलाने के मामले में सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई। होटल संचालक, जो कोयला घोटाले के आरोपी सूर्यकांत तिवारी के करीबी बताए जाते हैं, कार्रवाई के दौरान मौके से नदारद रहे। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट जुगल किशोर पटेल, डीएसपी अजय शंकर त्रिपाठी और सिटी कोतवाली प्रभारी शरद दुबे पुलिस बल के साथ शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे बालाजी होटल पहुंचे। पुलिस टीम ने सबसे पहले होटल के सभी कमरे खाली कराए। इसके बाद रिसेप्शनिस्ट की मदद से लाइटें बंद कराई गई और डाइनिंग हॉल को भी बंद कर दिया गया। स्टाफ को बाहर निकालने के बाद होटल को किया सील होटल के सभी स्टाफ को बाहर निकालने के बाद मुख्य द्वार को सील कर दिया गया। इस दौरान होटल के कमरों से चेहरा ढंकी हुई 6-7 संदिग्ध युवतियों को भी बाहर निकाला गया। सीलिंग की कार्रवाई से पहले पुलिस ने नगर पालिका से होटल के पंजीकृत दस्तावेज मंगवाए और इसकी जानकारी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को भेजी गई। दैनिक भास्कर की खबर के बाद पुलिस एक्शन में यह कार्रवाई दैनिक भास्कर डिजिटल द्वारा होटल संचालक को छोड़कर 18 जुआरियों पर आपराधिक मामला दर्ज कर गैर-जमानती धाराओं में थाने से रिहा किए जाने की खबर प्रकाशित करने के चार दिन बाद की गई है। इस खबर के बाद पुलिस हरकत में आई। होटल में जुआ खेलते 18 जुआरी गिरफ्तार एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि 22-23 तारीख की दरमियानी रात होटल में जुआ चलने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने छापा मारा और 18 जुआरियों से 7.64 लाख रुपये नकद, 10 वाहन और 19 मोबाइल फोन जब्त किए। इन जुआरियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2), 5 और बीएनएस 2023 की धारा 111, 112 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी के तहत बालाजी होटल को भी सील किया गया है। फिलहाल, होटल संचालक की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
महासमुंद में होटल सील, जुआ मामले में कार्रवाई:संचालक फरार, कोल स्कैम किंगपिन सूर्यकांत तिवारी का करीबी

















Leave a Reply