कोरबा मेडिकल कॉलेज में सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट:मरीज के परिजन से विवाद, बीच-बचाव में मरीज को लगी चोट, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

कोरबा के जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों द्वारा मरीज के परिजन से कथित मारपीट का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने एक मरीज की पत्नी के साथ बदसलूकी और मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव करने आए मरीज को भी चोटें आई, जिससे उसके हाथ में लगी नीडल निकल गई। जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय कालीचरण बंजारे और उनकी छोटी बेटी पिछले कुछ दिनों से बीमार है और अस्पताल के पुरुष व महिला वार्ड में अलग-अलग भर्ती हैं। कालीचरण की पत्नी ऋषि बंजारे दोनों की देखरेख कर रही थी। बताया गया है कि कालीचरण ऊपर वार्ड में और उनकी बेटी नीचे वार्ड में भर्ती थी। ऋषि बंजारे दोनों की देखरेख के लिए ऊपर-नीचे आ-जा रही थी। इसी बात से नाराज होकर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ कथित तौर पर बदतमीजी की, धक्का-मुक्की की और मारपीट की। सुरक्षाकर्मियों ने मरीज की मां के साथ किया विवाद कालीचरण के बेटे आयुष बंजारे ने बताया कि उनकी मां को बार-बार चक्कर आ रही बहन की देखभाल के लिए ऊपर-नीचे होना पड़ रहा था। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी भी दी थी। इसके बावजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनकी मां के साथ विवाद शुरू कर दिया और बाल खींचकर मारपीट करने लगे। आवाज सुनकर उनके पिता कालीचरण बीच-बचाव करने बाहर आए, तो सुरक्षाकर्मियों ने उनके हाथ में लगी नीडल खींच दी, जिससे उन्हें खून बहने लगा। इस घटना के बाद उनकी मां की तबीयत भी बिगड़ गई और उनका रक्तचाप बढ़ गया, जिसके बाद उनका भी इलाज किया गया। बंजारे परिवार ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को स्थिति को समझना चाहिए था। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस से इस मामले में शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कंपनी के अधिकारी ने कहा, छुट्टी पर हूं, सुपरवाइजर से बात करें ये सुरक्षाकर्मी कामथेंन कंपनी के कर्मचारी हैं। कंपनी में लगभग 100 कर्मचारी कार्यरत हैं और करोड़ों रुपए का टेंडर शामिल है। इस संदर्भ में कंपनी के अधिकारी से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कहा कि वह छुट्टी पर हैं और सुपरवाइजर से बात करें। जिला मेडिकल कॉलेज में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *