छत्तीसगढ़ में भी अब बिहार की तर्ज पर विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) सर्वे होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, पहले चरण में 10 से 15 राज्यों में यह सर्वे होगा। प्रदेश में इस सर्वे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। निर्वाचन आयोग आज यानी सोमवार शाम 4.15 बजे इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी देशभर में SIR की तारीखों की घोषणा करेंगे। माना जा रहा है कि, आयोग अगले हफ्ते से देशभर में SIR की शुरुआत कर सकता है। SIR सर्वे के तहत राज्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश के कलेक्टर्स ने टॉप-टेबल एक्सरसाइज (पुरानी और वर्तमान लिस्ट का मिलान) प्रक्रिया पहले कराई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देश मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त आगे की प्रक्रिया करेगा। जिन राज्यों में चुनाव वहां अभी नहीं चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, जिन राज्यों में इस समय स्थानीय निकाय चुनाव चल रहे हैं, वहां SIR फिलहाल नहीं कराया जाएगा। इस कारण यह है कि, निचले स्तर के कर्मचारी इन चुनावों में व्यस्त हैं और सर्वे के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। ऐसे राज्यों में स्थानीय निकाय चुनाव खत्म होने के बाद SIR कराया जाएगा। मतदाता सूची की जाएगी अपडेट SIR के तहत मतदाता सूची को अपडेट किया जाएगा। नए मतदाताओं का पंजीकरण होगा। मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे। आयोग का उद्देश्य आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी और सटीक बनाना है। छत्तीसगढ़ में निर्वाचन विभाग ने जिलों को प्रारंभिक निर्देश जारी कर दिए हैं। उम्मीद है कि, चुनाव आयोग की घोषणा के बाद राज्य में SIR की प्रक्रिया तेजी से शुरू की जाएगी। अब पढ़े SIR क्या है छत्तीसगढ़ में 2.11 करोड़ वोटर्स छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने 1 जनवरी 2025 की तिथि में प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 11 लाख 5 हजार 391 बताई थी। इनमें 1 करोड़ 4 लाख 27 हजार 842 पुरुष मतदाता, एक करोड़ 6 लाख 76 हजार 821 महिला मतदाता और 728 तृतीय जेंडर मतदाता शामिल हैं। राज्य में निर्वाचकों का लिंगानुपात 1024 है। बिहार में SIR को लेकर विवाद हुआ बिहार में चुनाव के पहले SIR को लेकर विवाद हुआ था। विपक्षी दलों ने सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाया था। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में अभी भी केस चल रहा है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया को सही करार दिया। आयोग ने बिहार की अंतिम वोटर लिस्ट सुप्रीम कोर्ट में भी सौंपी है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। टेबल टॉप एक्सरसाइज हो चुकी छत्तीसगढ़ में राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि, SIR को लेकर छत्तीसगढ़ में टेबल टॉप एक्सरसाइज (पुरानी और वर्तमान लिस्ट का मिलान) हो चुकी है। निर्वाचन आयोग से आदेश आते ही इसे राज्य के सभी जिलों में एक साथ लागू किया जाएगा। राज्य के अधिकारियों ने सर्वे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ में बिहार की तर्ज पर होगा SIR सर्वे:आज शाम निर्वाचन आयुक्त करेंगे घोषणा, टॉप-टेबल एक्सरसाइज पहले ही करवा चुका है राज्य निर्वाचन आयोग

















Leave a Reply