छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में राहगीरों से मारपीट और लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी राहगीरों से मारपीट और लूटपाट के साथ उनसे पैर भी छुआते थे। आरोपी इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते थे ताकि दूसरों में डर फैला सके और पैसे, शराब के साथ खाने-पीने की जरूरत पूरी कर सकें। पुलिस ने इन बदमाशों का उसी इलाके में जुलूस निकाला, जहां इन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के घेरे में बदमाशों ने हथकड़ी पहनी हुई थी। इस दौरान ये बदमाश ‘लूट करना पाप है, कानून हमारा बाप है’ कहते दिखे। बदमाशों का ऐसा हाल देखकर इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। आरोपियों पर फिंगेश्वर और राजिम थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। देखिए बदमाशों की राहगीर से मारपीट और लूटपाट की तस्वीरें अब जानिए पूरा मामला जानकारी के अनुसार, फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के हथखोज गांव में कुछ बदमाश राहगीर एक राहगीर की पिटाई की। इसके बाद बदमाशों ने राहगीर से लूटपाट की फिर उससे पैर छूने को बोला। बदमाशों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद चारों बदमाश पकड़ाए बदमाशों का वायरल वीडियो जब पुलिस के पास पहुंचा तो मामले की जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 119(1), 209(6), 126(1), 3, 5 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। लोगों में दहशत के लिए बनाते थे वीडियो पुलिस के अनुसार, फिंगेश्वर इलाके के आरोपियों ने खाने-पीने के शौक को पूरा करने के लिए राहगीरों से मारपीट और लूट की वारदातें करते और लोगों में दहशत फैलाने के लिए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में डालते थे। वीडियो पुलिस तक पहुंचने के बाद जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिंगेश्वर और राजिम थाना क्षेत्र में चार से अधिक वारदातों को दिया अंजाम फिंगेश्वर थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि आरोपियों ने फिंगेश्वर के अलावा राजिम थाना क्षेत्र में भी चार से अधिक वारदातों को अंजाम दिया था। पिछले तीन दिनों में दो बाइक पर सवार इन युवकों ने कुल 8 हजार रुपये की लूट की थी। शुरुआत में पीड़ित डर के कारण सामने नहीं आ रहे थे, लेकिन अब तक दो पीड़ितों की रिपोर्ट पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोतीलाल साहू (पिता हीरालाल साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी अरंड), थानेश साहू (पिता राजकुमार साहू, उम्र 24 वर्ष, निवासी अरंड), बादशाह खान (पिता मदार खान, उम्र 30 वर्ष, निवासी दुत्कैया) और असफाक कुरैशी (पिता महजुद्दीन कुरैशी, उम्र 22 वर्ष, निवासी दुत्कैया, थाना राजिम) के रूप में हुई है। ……………………………………….. क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें नशे में धुत ASI-आरक्षक को ग्रामीणों ने पीटा…VIDEO:बलरामपुर में पुलिस चौकी के सामने मारपीट; 4 से 5 थप्पड़ जड़ते हुए दिखा युवक छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बलंगी चौकी के सामने नशे में धुत ASI और आरक्षक की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। दोनों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ASI और आरक्षक ने मारपीट की शिकायत चौकी में दर्ज नहीं कराई है। जिस ASI के साथ मारपीट हुई, उसका जशपुर ट्रांसफर हो चुका था, उसे रिलीव कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…
राहगीरों से मारपीट-लूटपाट के बाद पैर छुआकर बनाते वीडियो:लोगों में दहशत फैलाने वायरल करते, गरियाबंद में पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस

















Leave a Reply