सारंगढ़ में भीम आर्मी ने विद्युत कार्यालय का घेराव किया:स्मार्ट मीटर, बढ़े बिजली बिल के विरोध में सैकड़ों लोग शामिल

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ मुख्यालय में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने विद्युत कार्यालय का घेराव किया। यह प्रदर्शन जिला अध्यक्ष आपुर बंजारे के नेतृत्व में हुआ, जिसमें आसपास के सैकड़ों लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने स्मार्ट मीटर और बढ़ते हुए बिजली बिलों का विरोध किया। घेराव से पहले, सैकड़ों की संख्या में लोग गुरुघासीदास ज्ञान स्थल (पुष्प वाटिका) सारंगढ़ में इकट्ठा हुए। इसके बाद वे पैदल चलते हुए भारत माता चौक से होते हुए बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे और उसका घेराव किया। इस दौरान पुलिस बल ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने का भी प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा घेराव के बाद, प्रदर्शनकारियों ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्मार्ट मीटर प्रणाली को बंद करने और पारंपरिक मीटर प्रणाली को पुनः लागू करने की मांग की गई। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला अध्यक्ष आपुर बंजारे ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीब जनता को लूट रही है। उन्होंने कहा कि बड़े कार्यालयों में लाखों रुपये के बिजली बिल बकाया होने पर भी कनेक्शन नहीं काटे जाते, जबकि गरीब के घर में एक महीने का बिल न भरने पर बिजली विभाग कनेक्शन काटने पहुंच जाता है। स्मार्ट मीटर पर प्रतिबंध और बढ़े बिल रद्द करने की मांग की बंजारे ने बताया कि पहले गरीब लोगों के घरों में 200 से 400 रुपये का बिजली बिल आता था, जो अब बढ़कर 2000 से 4000 रुपये हो गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिन गरीब जनता को दो वक्त का खाना मुश्किल से मिलता है, वे इतनी भारी-भरकम राशि का भुगतान कैसे कर पाएंगे। संगठन ने सरकार से मांग की है कि स्मार्ट मीटर को छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित किया जाए और बढ़े हुए बिजली बिलों को रद्द कर जनता को राहत दी जाए। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आसपास के लोगों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *