रायपुर में शराब के नशे में युवकों ने एक हेडमास्टर की कार में जमकर तोड़फोड़ की है। आरोपियों ने रात 3 बजे लोहे की रॉड से वार कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामला खरोरा थाना क्षेत्र के बंशी बिहार कॉलोनी का है। जानकारी के अनुसार, राजेश कुमार टंडन (44) निवासी बंशी बिहार कॉलोनी खरोरा ने बताया कि उन्होंने अपने रिश्तेदार की आर्टिका कार को 29 सितंबर को मांगकर लाए थे और उसे अपने घर के खाली स्थान पर खड़ी की थी। तभी 30 सितंबर की रात करीब 3 बजे अचानक गाड़ी तोड़ने की आवाज सुनकर वे बाहर निकले। युवकों ने जबरन किया उत्पात उन्होंने देखा कि मोहल्ले के ही भावेश वर्मा, समीर देवांगन, आनंद, गोविंद वर्मा और रेखा देवांगन शराब के नशे में झगड़ा करते हुए गालियां दे रहे थे। उन्होंने रॉड से कार के कई हिस्सों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। फिलहाल, पुलिस ने हेडमास्टर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है जांच में जुट गई है।
रायपुर में शराबियों ने हेडमास्टर की कार में की तोड़फोड़:देर रात रॉड से किया हमला, गाली-गलौज का भी आरोप, आरोपियों की तलाश में पुलिस

















Leave a Reply