1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर प्रवास को लेकर मंगलवार सुबह सिविल लाइन में आला अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में नवा रायपुर और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अलग-अलग जिलों से आने वालों के लिए 6 रूट तय किए गए हैं। इधर, रोड शो की बेरिकेडिंग के लिए एयरपोर्ट से नवा रायपुर तक वन-वे कर दिया गया है। हर रूट के लिए एक क्यूआर कोड बनाया गया है, जिसे स्कैन करने पर कार्यक्रम स्थल का नक्शा और रास्ता मोबाइल पर दिखाई देगा। लोकेशन के आधार पर कोई भी व्यक्ति कार्यक्रम स्थल तक आसानी से पहुंच सकेगा। जिस रूट से प्रधानमंत्री का आवागमन होगा। वहां आम लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा। इसलिए आम लोगों के लिए अलग रूट तय किया गया है। इसे लेकर बुधवार सुबह 9 बजे एयरपोर्ट से पूरी फोर्स के साथ रिहर्सल की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के रूट को वन-वे किया जाएगा, जिसमें आम लोगों की गाड़ियां नहीं चल सकेंगी। एसपीजी की टीम पहुंची रायपुर, पांचों स्पॉट देखे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी की टीम रायपुर पहुंच चुकी है। टीम ने सभी पांच कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुछ व्यवस्थाओं में बदलाव भी किया गया है। प्रधानमंत्री के रूट का भी निरीक्षण किया गया है। पुलिस की रिहर्सल में एसपीजी भी शामिल रहेगी। सभी कार्यक्रम स्थलों को एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। विश्राम नहीं करेंगे प्रधानमंत्री छह रूट से पहुंच सकेंगे लोग दोपहिया: इन वाहनों की पार्किंग तूता धरना स्थल के दोनों तरफ स्थित पार्किंग स्थल पी-5, पी-6 और पी-7 में की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी नियुक्त प्रधानमंत्री के प्रवास की सुरक्षा का प्रभारी एडीजी दीपांशु काबरा को बनाया गया है। एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी डीआईजी सुजीत कुमार को दी गई है। सत्य साईं अस्पताल में डीआईजी अमित तुकाराम कांबले, नवीन विधानसभा में आईजी अजय यादव, ब्रह्मकुमारी शांति शिखर भवन में आईजी रामगोपाल गर्ग, ट्राइबल म्यूजियम में आईजी अंकित गर्ग, राज्योत्सव मैदान में आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और नवा रायपुर में ट्रैफिक व रूट प्रभारी आईजी ओपी पाल रहेंगे।
1 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी रायपुर प्रवास पर:पब्लिक के लिए 6 रूट, QR कोडसे जान सकेंगे रास्ता; नवा रायपुर तक वन-वे शुरू

















Leave a Reply