छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 5 जेल प्रहरियों ने ढाबा संचालक और उसके कर्मचारियों को जमकर पीटा। जेल प्रहरी ढाबा संचालक और कर्मचारी को उठाकर पटकते और थप्पड़ जड़ते हुए CCTV कैमरे में कैद हुए हैं। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक जेल प्रहरियों ने नेशलन हाईवे- 30 पर मौजूद राजवीर ढाबा संचालक मनोज ठाकुर और कर्मचारी को पीटा है। पांचों लोगों ने जमकर लात-घूंसे बरसाए। बताया जा रहा है कि चप्पल नहीं उतारने को लेकर विवाद हुआ था। देखिए पहले ये तस्वीरें… जानिए कैसे हुई ये वारदात ? दरअसल, 21 अक्टूबर की रात कांकेर जिला जेल में पदस्थ प्रहरी खाना खाने नेशलन हाईवे- 30 पर मौजूद राजवीर ढाबा पहुंचे थे। ढाबे का आधा शटर बंद हो गया था। इसके बावजूद ढाबा संचालक ने उन्हें खाना खिलाया। इस दौरान एक प्रहरी चप्पल पहनकर काउंटर में चला गया। इस दौरान ढाबा संचालक मनोज ठाकुर और कर्मचारियों ने चप्पल पहनकर काउंटर में जाने को लेकर विरोध किया, जिससे प्रहरी नाराज होकर चला गया था। कुछ देर बाद दूसरा प्रहरी ढाबे पर पहुंचा और उसने वेटर को जबरन बाहर निकालना शुरू कर दिया। ढाबा संचालक और कर्मचारी को लात-घूसों से पीटा इसी बीच काउंटर पर बैठा कर्मचारी जब किचन की ओर गया, तो पहला प्रहरी वापस आया और काउंटर में जाकर बैठ गया। कर्मचारी ने एक बार फिर उससे चप्पल उतारने का रिक्वेस्ट किया, लेकिन वह नहीं माना। प्रहरी ने कर्मचारी को उल्टा थप्पड़ मार दिया। अन्य साथियों ने भी ढाबा संचालक और कर्मचारी को लात-घूसों से पीटा। इस दौरान जेल प्रहरियों की पूरी करतूत ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जेल प्रहरियों के मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिसमें जेल प्रहरी ने कर्मचारी को थप्पड़ मारते दिख रहा है। पटक-पटककर पीटते दिख रहा है। चप्पल पहनकर काउंटर की ओर जाने से मना करने पर पीटा वहीं मारपीट मामले में ढाबा संचालक मनोज ठाकुर का कहना है कि ढाबा पर पहुंचे पांचों व्यक्तियों ने शुरू से ही दबंगई दिखाते हुए हंगामा मचाया और मारपीट की। बदसलूकी की, उल्टा हमें ही पीटा। हमने सिर्फ चप्पल पहनकर काउंटर की ओर जाने से मना किया था। वहीं इस मामले में कांकेर सिटी कोतवाली थाने के उप निरीक्षक सुरेंद्र मानिकपुरी ने बताया कि 21 अक्टूबर से अब तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। इसके कारण पुलिस को इस मामले की आधिकारिक जानकारी नहीं है। शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। ………………………… यह खबर भी पढ़ें… थाने में घुसकर तोड़फोड़…लोगों ने पुलिसकर्मियों को पीटा,VIDEO: TI के सिर पर आई चोटें, सूरजपुर में जुआ रेड के दौरान युवक की मौत पर बवाल छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार की रात जुआ पकड़ने गई पुलिस को देखकर भाग रहे एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। इस घटना से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। जिसमें एडिशनल एसपी समेत छह पुलिसकर्मी घायल हैं, एक महिला भी घायल है। पढ़ें पूरी खबर…
5 जेल प्रहरियों ने ढाबा संचालक को पटककर पीटा…VIDEO:कर्मचारियों पर भी लात-घूंसे चलाए, काउंटर में चप्पल पहनकर जाने से रोका तो मारपीट की

















Leave a Reply