रायगढ़ में पकड़ाया 1200 बोरी अवैध धान:घर में भंडारण कर रखा था; दस्तावेज नहीं दिखाने पर राजस्व विभाग ने किया जब्त

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धान खरीदी शुरू होने से पहले 12 सौ बोरी अवैध धान पकड़ाया है। 29 अक्टूबर को ग्राम उदउदा के एक घर से अवैध भंडारण कर रखे गए धान को जब्त किया गया है। मंडी और राजस्व की टीम ने कार्रवाई की। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, राजस्व व मंडी के पदाधिकारियों को सूचना मिली कि धरमजयगढ़ ब्लॉक के ग्राम उदउदा में कपिल यादव ने काफी मात्रा में धान को भंडारण कर रखा है। इसके बाद मंडी और राजस्व अमला ने तुरंत मौके पर दबिश दी। जहां कपिल यादव के घर जांच करने पर 12 सौ बोरी धान मिला। पूछताछ करने पर उसने टालमटोल कर बात को घुमाने की कोशिश की और कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। मामले में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। धान जब्त कर उपसरपंच को सुपुर्द किया राजस्व मंडी विभाग की जांच टीम ने अवैध रूप से भंडारण किए गए धान को जब्त करते हुए गांव के उप सरपंच महेन्द्र यादव के सुपुर्द किया है। कार्रवाई के दौरान धरमजयगढ़ SDM प्रवीण कुमार, तहसीलदार हितेश कुमार साहू समेत मंडी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। वहीं मामले में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पहले भी खरसिया में पकड़ाया धान 27 अक्टूबर को खरसिया क्षेत्र के बानीपाथर ओवरब्रिज पर ट्रेलर वाहन में लोड अवैध धान पकड़ा गया था। स्थानीय लोगों ने राजस्व को अमला को सूचना दी थी। जिसके बाद ट्रेलर वाहन में लोग तकरीबन 600 से अधिक बोरा धान मिला था। जिसके दस्तावेज मांगने पर ड्रायवर के साथ बैठे लोगों ने गोलमोल जवाब दिया था। ऐसे में जांच टीम ने ट्रेलर को जब्त कर थाना खरसिया पहुंचाया था। फिलहाल मामले में आगे की जांच किए जाने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *