कबीरधाम जिले में एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। घटना गुरुवार (30 अक्टूबर) की है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। शाम 7 बजे बाइक पर सवारों होकर तीनों कही जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है क्षेत्र में बारिश हो रही थी, पूरा अंधेरा था। तभी यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन ने गाड़ी नहीं रोकी वह सीधे चला गया, बाइक सवार गिरने के बाद तड़पते रहे। फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है। सड़क पर बिखरे पड़े थे शव जानकारी के मुताबिक, एक ही बाइक पर दो युवक और महिला सवार होकर ग्राम बकेला से सैगोना की ओर जा रहे थे। जब वे कुकदूर रोड पर पहुंचे तो अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला समेत तीनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। महिला सहित तीनों के शव बुरी तरह सड़क पर बिखरे पड़े थे। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पंडरिया थाना को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। तीनों मृतकों की हुई पहचान जांच के दौरान हादसे में मारे लोगों की पहचान सैगोना के रहने वाले पंचराम बैगा (48 वर्ष), बकेला निवासी प्रेमलाल बैगा, (35 साल) और चीनी बैगा (30 साल) के रूप में हुई है। सभी अपने गांव जा रहे थे। एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी का नहीं मिला सुराग हालांकि, अभी तक एक्सीडेंट करने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और वीडियो फुटेज के साथ अन्य सुरागों के आधार पर वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के अनुसार, लगातार बारिश और अंधेरा भी इस हादसे की मुख्य वजह हो सकता है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… रायगढ़ में बेकाबू कार ने 3 लोगों को कुचला, मौत:पहले महिला फिर बाइक सवारों को रौंदा; लोग बोले-कार युवती चला रही थी, आरोपी फरार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बेकाबू कार की टक्कर से 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और 2 युवक शामिल हैं। कार ने पहले महिला को टक्कर मारी, उसके बाद सामने से आ रही बाइक को रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर…
कवर्धा में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 3 की मौत:अंधेरे में बिखरी रही लाश, हादसे के बाद भागा ड्राइवर; अपने गांव जा रहे थे

















Leave a Reply