छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के रामा मैग्नेटो माल के दूसरे माले में अचानक आग लग गई। यहां से धुएं का गुबार निकलते देखकर आग लगने की जानकारी मिली। इसके बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। मॉल प्रशासन ने तत्काल मॉल खाली कराया। इसी दौरान दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने लगी और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। अभी तक की जानकारी में मॉल में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

मैग्नेटो मॉल में आग लगने की जानकारी मिलते ही तत्काल SDRF और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। SDRF की टीम करीब आधे घंटे तक मशक्कत करती रही उसके बाद आग बुझाई जा सकी। ऐसा बताया जा रहा है कि फूड कोर्ट के किचन में शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना हो सकती है। संदीप कुमार पटेल CSP सिविल लाइन ने बताया कि रामा मैग्नेटो मॉल के दूसरी मंजिल पर स्थित फूड कोर्ट के किचन में आग लगी थी जिसके कारण मॉल के अंदर धुआं भर गया। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

देखिये वीडियो:

About Author