क्रेडा द्वारा जिले में अब तक 4 हजार से अधिक सोलर पंपों की हुई स्थापना।
खेतों के साथ-साथ गौठान एवं चारागाहों में भी सोलर पंप स्थापित किये गए।
सोलर पंप के उपयोग से राज्य में कृषि उत्पादन में वृद्धि,भू-जल के संरक्षण एवं संवर्धन तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायता मिल रही ।
करोड़ों रू. की बिजली की बचत व जमीन के दोहन,कोयला की बचत एवं कोयला जलने से उत्सर्जित होने वाले कॉर्बन डाईऑक्साईड व धुंए से मुक्ति मिल रही ।