रविवार को रायपुर हैदरी मस्जिद ट्रस्ट शिया असना अशरी मोमिन जमात मोमिनपारा के मुतवल्ली पद का चुनाव बेलेट पेपर से सम्पन्न हुआ जिसमें 662 मतदाताओ में से कुल 525 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया । मतदान में हैदर अली को 387 मत मिले और दूसरे प्रत्याशी मोहम्मद इक़तेदार हैदरी (गुलफाम) को 138 मत मिले इस तरह हैदर अली ने 249 मतों से जीत दर्ज की ।

गौरतलब है कि राज्य वक्फ बोर्ड के निर्देशानुसार राजधानी की चार मस्जिदों में मुतवल्ली चुनाव किया जाना था। सबसे पहले 11 जून को शिया असना अशरी मस्जिद मोमिन पारा हुआ साथ ही 9 जुलाई को हजरत फतेह शाह मस्जिद में, 19 जुलाई को मौदहापारा मस्ज़िद में और 23 जुलाई को नयापारा मस्जिद में मुतवल्ली चुनाव होना है । वक्फ बोर्ड के चुनाव संयोजक सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक व सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान तथा डीएसपी रेल्वे सैय्यद नसीम अख्तर और एसीबी के डीएसपी फरहान कुरैशी के देखरेख में शांति पूर्वक संपन्न हुआ। इन्होंने जामा मस्जिद और छोटापारा मस्जिद में भी निर्विवाद और सफलतापूर्वक चुनाव करवाकर वाहवाही बटोर चुके हैं। हैदरी मस्ज़िद के चुनाव कमेटी के सदस्य पत्रकार ताहिर हैदरी और अन्य सदस्य सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने लगे हुए थे । इसी तरह नयापारा मस्जिद में पत्रकार शेख़ आबिद, मौदहापारा मस्ज़िद में पत्रकार असगर खान अग्गा व रमीज अशरफ तथा फतेह शाह मस्जिद में पत्रकार ज़ाकिर घुरसेना सहित 11 लोगों को चुनाव कमेटी में रखा गया है। चुनाव कमेटी के संयोजक शोयेब खान ने आगे बताया कि आज हजरत फतेह शाह मस्जिद में फॉर्म दिया जाना था जिसमे मुतवल्ली पद के लिए चार लोगों ने नामांकन फार्म लिया ।