SARANGARH BILAIGARH NEWS: कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जिले के निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को नये और पुराने, जिनका मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है, उनको प्रेरित कर नाम जुड़वाने के लिए कहा।

कलेक्टर ने मतदान केन्द्र में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रैम्प और दिव्यांग तथा महिलाओं के लिए अलग से शौचालय निर्माण की स्थिति, वेब कॉस्टिंग, सीसीटीवी का रखरखाव, मैनपावर और कम्प्लेन मैनेजमेंट, कम वोटिंग क्षेत्र, मतदान केन्द्रों की एनालिसिस, मतदान केन्द्र का पहुंच एवं कार्य के कैटेगरी (क्रिटिकल, सुविधारहित और सामान्य), थर्ड जेंडर की वर्तमान स्थिति, मतदाता सूची के फार्म नंबर 6-7-8 के बारे में चर्चा की और अधिकारियों को निर्वाचन के कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर प्रकाश कुमार भारद्वाज, एसडीएम मोनिका वर्मा डॉ. स्निग्धा तिवारी डिप्टी कलेक्टर टी आर महेश्वरी तहसीलदार आदि उपस्थित थे।

About Author