दिनांक 10.08.2024
वर्ष 2013 में झीरम घाटी (कांग्रेस पार्टी परिवर्तन यात्रा), वर्ष 2019 में श्यामगिरी में (भाजपा विधायक) एवं अन्य बड़ी-बड़ी घटनाओं में शामिल रही, 01 हार्डकोर महिला माओवादी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
गिरफ्तार माओवादी जिला सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा एवं सीमावर्ती ओड़िशा क्षेत्र में नक्सल संगठन में विगत 15-16 वर्षो से रही है सक्रिय।
गिरफ्तार महिला माओवादी पर छ0ग0 शासन द्वारा पद के अनुरूप 05 लाख रूपये का घोषित है ईनाम।
उपरोक्त महिला माओवादी को गिरफ्तार करने में नक्सल सेल आसूचना शाखा, थाना गादीरास स्टाफ एवं 226 वाहिनी आसूचना शाखा की रही है विशेष भूमिका।
जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में केरलापाल, मंलगेर एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 10.08.2024 को थाना गादीरास से श्री परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा के नेतृत्व में निरीक्षक नितिन उपाध्याय, थाना प्रभारी गादीरास के हमराह जिला बल की पार्टी विशेष नक्सल अभियान हेतु ग्राम एटपाल एवं मनकापाल व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान ग्राम एटपाल एवं मनकापाल के मध्य पुलिया के पास 01 हार्डकोर महिला नक्सली माड़वी देवे पिता स्व. गुण्डाधूर (दरभा डिव्हीजन में मंलगेर एरिया कमटी अन्तर्गत पालनार एलओएस कमाण्डर/एसीएम, ईनामी 05 लाख रूपये) उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी जंघमपाल थाना कुकानार जिला सुकमा (छ0ग0) को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से क्रमशः 01 नग टिफिन बम वजनी लगभग 05 किगा्र. 04 नग डेटोनेटर, 04 नग जिलेटिन रॉड, 10 मीटर लगभग इलेक्ट्रिक वायर, 02 मीटर कोर्डेक्स वायर, 05 नग टार्च बैटरी व अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया।
बरामद समाग्री के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस पार्टी को नुकसान पंहुचाने की नीयत से रखना बतायी। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने पर महिला नक्सली के खिलाफ थाना गादीरास में अपराध क्रमांक 17/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 10.10.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजी गई।
- उपरोक्त घटना के अतिरिक्त गिरफ्तार महिला माओवादी जिला सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर एवं सीमावर्ती ओड़िशा क्षेत्र में कई संगीन मामले में शामिल रही है, जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
- वर्ष 2011-12 में जिला बस्तर क्षेत्रान्तर्गत दरभा से ग्राम नेतानार जाने वाली रास्ते में पर ग्राम नेतानार के पास एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल रही थी, घटना में पुलिस पार्टी के 04 जवान शहीद एवं 01 नक्सली महेश मारा गया।
- वर्ष 2012 में जिला बस्तर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डिलमिली में डामर फैक्ट्री एवं क्रेशर प्लांट में आगजनी करने की घटना में शामिल थी।
- वर्ष 2013 में जिला बस्तर क्षेत्रान्तर्गत झीरम घाटी में कांग्रेस पार्टी परिवर्तन यात्रा के काफिलें पर हमला हमला करने की घटना में शामिल रही है, घटना में कांग्रेस नेता श्री महेन्द्र कर्मा सहित कई कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता एवं सुरक्षा बलों के जवान शहीद हुए थे।
- वर्ष 2014 में जिला सुकमा सुकमा क्षेत्रान्तर्गत सुकमा से जगदलपुर जाने वाले मुख्यमार्ग पर ग्राम टहकावाड़ा के पास एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल रही थी, घटना में 15 जवान शहीद एवं 01 क्रास फायंरिग में 01 आम नागरिक की मृत्यु हुई थी (थाना तोंगपाल 16/2014 धारा 147, 148, 149, 307, 302, 396, 397, भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट, 3, 5 वि.प. अधि., 10 (ख), 13 (क), 16, 20, 23, 38 (2) वि.वि.क्रि. क.नि. अधि.)
- वर्ष 2016 में जिला दन्तेवाड़ा से सुकमा जाने वाली मुख्यमार्ग पर ग्राम मैलावाड़ा के पास आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल रही घटना में पुलिस पार्टी के 09 जवान शहीद हुये, (थाना कुआकोण्डा, अपराध क्रमॉक-06/2016 धारा-147, 148, 149, 302, 427, 121 (क) भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट 3, 5 वि0प0 अधिनियम 13(1)(क), 15(1)(क)(1)(पअ)(ख),38(2), 39(2) विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम)।
- वर्ष 2015 में जिला दंतेवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत थाना कटेकल्याण साप्ताहिक बाजार में पुलिस पार्टी पर हमला कर हथियार लूटने की घटना में शामिल रही, घटना में 01 जवान शहीद हुआ 01 एसएलआर लूटकर ले जाने की घटना (थाना कटेकल्याण में अपराध क्रमांक 01/2015 धारा 147, 148, 149, 395, 02, 120 बी भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट )
- वर्ष 2016 में जिला दंतेवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोंडेेरास माटेमपारा के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल रही। घटना में 01 महिला नक्सली सुक्की मारी गयी। (थाना अरनपुर अपराध क्रमॉक 12/2016 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट)
- वर्ष 2017 मे जिला सुकमा के बुरकपाल क्षेत्रान्तर्गत रोड निर्माण सुरक्षा व्यवस्था में निकली सुरक्षा बलो पर घात लगाकर हमला करने की घटना में शामिल रही है। घटना में सुरक्षा बलों के 25 जवान शहीद एवं 05 जवान घायल हुए एवं शहीद जवानों के हथियार को लूट कर ले गयेे (थाना चिंतागुफा अपराध क्रमांक 07/17 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 396, 397, 120 (बी) भादवि., 25, 27 आर्म्स एक्ट, जोड़ना धारा वि.वि.क्रि.क्र.नि.अधि. 1967 की धारा 38, 39, छ0ग0 जन सुरक्षा अधि. 2005 की धारा 8 (1), (3), (5) )
- वर्ष 2018 में जिला दंतेवाड़ा के ग्राम मदाड़ी के पास आईईडी लगाकर विस्फोट करने की घटना में शामिल रही थी, घटना में पुलिस पार्टी के 07 जवान शहीद हुये 05 हथियार लूटकर ले गये।
- वर्ष 2018 में जिला दंतेवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोंडेरास तुमीरपारा के जगंल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल रही घटना में 01 महिला नक्सली राधा मारी गयी (थाना अरनपुर अपराध क्रमॉक-05/2018 धारा-147, 148, 149, 307, 302 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट 4, 5 वि0प0 अधिनियम 13, 23, 38(2)39(2) विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम)
- वर्ष 2018 में जिला दंतेवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नीलावाया में एम्बुष लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल रही। घटना में अरनपुर प्रभारी एवं 01 पत्रकार शहीद हुये एवं 02 जवान घायल हुये थे (वर्ष 2018 थाना अरनपुर अपराध क्रमॉक-18/2018 धारा-147, 148, 149, 427, 307, 302, 396 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट 4, 5 वि0प0 अधिनियम 13, 22, 38(2)39(2) विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 8(1)(3)(5) छ0ग0 विषेष जनसुरक्षा अधिनियम)
- वर्ष 2019 में जिला दंतेवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत लोकसभा चुनाव -2019 के दौरान भाजपा विधायक श्री भीमा मण्डावी के काफिले पर आईईडी विस्फोट कर फायंरिग करने की घटना, घटना में माननीय विधायक श्री भीमा मण्डावी एवं 04 सुरक्षा बलों के जवान शहीद हुए थे (थाना कुआकोण्डा, अपराध क्रमॉक-11/2019 धारा-147, 148, 149, 302, 396, 307, 20 (बी) (क) भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट 3, 5 वि0प0 अधिनियम 13 (1)(क), 38(2), 39(2) विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम)।
- वर्ष 2020 में जिला सुकमा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मिनपा मंें हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल रही, घटना में 17 जवान शहीद एवं 15 जवान घायल तथा शहीद जवानो के हथियार लूट कर ले गए। मुठभेड़ में 02 नक्सली 24 पीएल कमाण्डर अनिल एवं तेलंगाना एलओएस कमाण्डर रवि मारे गये (थाना चिंतागुुफा 13/20 धारा 147, 148, 149, 307, 396, 120 (बी) भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट 03, 04, वि. प. अधि. 38, 39 ) विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम )
- वर्ष 2021 में जिला दंतेवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोफेरास-गोंडेरास के बीच एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल थी, घटना में 02 महिला नक्सली हिड़मे एवं पोज्जे मारी गयी (थाना अरनपुर अपराध क्रमॉक- 10/2021 धारा-147, 148, 149, 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट 4, 5 वि0प0 अधिनियम, 13(1), 38(2), 39(2) विधिविरूद्व क्रियाकलाप निवारण अधिनियम )
- वर्ष 2022 में जिला दंतेवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुरगुम रेमनपारा व समलमेट्टा पहाड़ी के पास एम्बुष लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल रही थी, घटना में नक्सली अर्जुन सोड़ी उर्फ लखमा मारा गया (थाना अरनपुर अपराध क्रमॉक-02/2022 धारा-147, 148, 149, 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट 3, 5 वि0प0 अधिनियम, 13(1), 38 (2), 39(2) विधिविरूद्व क्रियाकलाप निवारण अधिनियम) ।
- वर्ष 2022 में जिला दंतेवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नीलावाया निवासी हरेन्द्र कुमार कोर्राम को पुलिस मुखबीर की शंका पर डंडा एवं बन्दूक से गोली मारकर हत्या करने की घटना में शामिल थी (2022 थाना अरनपुर अपराध क्रमॉक-05/2022 धारा-147, 148, 149, 302 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट 3, 5 वि0प0 अधिनियम, 13(1), 38(2), 39(2) विधिविरूद्व क्रियाकलाप निवारण अधिनियम)।
- वर्ष 2024 में जिला दंतेवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नहाड़ी-गोगुण्डा के बीच जंगल पहाड़ के पास एम्बुष लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल थी। (वर्ष 2024 थाना अरनपुर अपराध क्रमॉक-03/2024 धारा-147, 148, 149, 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट 13(1), 38(2), 39(2) विधिविरूद्व क्रियाकलाप निवारण अधिनियम)
- वर्ष 2024 में जिला दंतेवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पोटाली निवासी जोगा पोड़ियाम को राजनैतिक कारणवश डंडा एवं टांगी से हत्या करने की घटना में शामिल थी (थाना अरनपुर अपराध क्रमॉक-08/2024 धारा-147, 148, 149, 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट 13(1), 38(2), 39(2) विधिविरूद्व क्रियाकलाप निवारण अधिनियम )।