लोकसभा निर्वाचन 2024
राजनांदगांव 14 अप्रैल 2024।
जिले में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए नागरिकों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। चौक-चौराहों, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, वाहनों, एटीएम, घर-घर सहित विभिन्न स्थानों पर स्वीप का संदेश पोस्टर के माध्यम से चस्पा किए जा रहे हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। स्वच्छता दीदियों द्वारा डोर टू डोर मतदाता जागरूकता के लिए संदेश दिया जा रहा है एवं पोस्टर चस्पा किया जा रहा है।