Pushpa 2 के मेकर्स की मानें तो फिल्म ने ऑलरेडी 1760 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये Prabhas की Baahubali 2 को इस एक मामले में पछाड़ चुकी है.

Allu Arjun की Pushpa 2 ने रिलीज़ के साथ ही सारे पुराने रिकॉर्ड्स तहस-नहस कर डाले थे. अब 26 दिनों बाद बी ‘पुष्पा 2’ का रौला कायम कर दिया है. अल्लू अर्जुन की इस पिक्चर ने कमाई के मामले में तो Prabhas की सबसे बड़ी फिल्म Baahubali 2 को पछाड़ दिया है.

05 दिसंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ हुई ‘पुष्पा 2’ ने सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1164.44 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. जिसमें सबसे ज़्यादा इसके हिंदी वर्जन से 753.4 करोड़ रुपये आए हैं. 26 दिनों में फिल्म ने वर्ल्ड वाइड करीब 1639 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. अल्लू के इंडियन कलेक्शन ने ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ दिया है. ‘बाहुबली 2’ ने इंडिया में 1030. 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं ‘पुष्पा 2’ ने इंडिया में 1157 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है.

दोनों ही फिल्मों की कमाई को इनसे वर्जन्स के हिसाब से समझें तो –

‘पुष्पा 2’ के –

तेलुगु वर्जन ने – 325.09 करोड़ रुपये 
हिंदी वर्जन ने – 753.4 करोड़ रुपये 
तमिल वर्जन ने – 56.8 करोड़ रुपये 
कन्नड़ा वर्जन ने 7.6 करोड़ रुपये
मलयालम वर्जन ने – 14.11 करोड़ रुपये
टोटल – 1164.44 करोड़ रुपये 

की कमाई की है. 

वहीं प्रभास की ‘बाहुबली 2’ ने के –

हिंदी वर्जन ने – 510.9 करोड़ रुपये 
तमिल वर्जन ने – 125.85 करोड़ रुपये 
तेलुगु वर्जन ने – 338.8 करोड़ रुपये 
मलयामल वर्जन ने 54.78 करोड़ रुपये

टोटल – 1030. 4 करोड़ रुपये

की कमाई की है. ये दोनों ही फिल्मों के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर के कलेक्शन हैं. हालांकि वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के मामले में अभी भी ‘बाहुबली 2’ ही आगे है. जिसने वर्ल्ड वाइड 1788.06 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि ‘पुष्पा 2’ ने वर्ल्ड वाइड अभी 1639 करोड़ रुपये की कमाई ही की है. ‘पुष्पा 2’ को ‘बाहुबली 2’ को वर्ल्ड वाइड पछाड़ने के लिए अभी बी 150 करोड़ रुपये के आस-पास की ज़रूरत है.

वैसे ये सारे आंकड़ें ट्रैक वेबसाइट सैकनिल्क से लिए गए हैं. ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स की मानें तो फिल्म ने ऑलरेडी 1760 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. मैत्री मूवीज़ ने पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है कि 25 दिनों में ही फिल्म ने 1760 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड बना चुकी है. वैसे ‘पुष्पा 2’ के सामने ‘मुफासा’ और वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ भी रिलीज़ हुई. मगर अल्लू अर्जुन की ये फिल्म दोनों नई फिल्मों को खा गई.

‘पुष्पा 2’ की बात करें तो हमने फिल्म का रिव्यू किया है. जिसका वीडियो आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा अगर आपने ये फिल्म देखी हो तो हमें कमेंट सेक्शन में बताएं कि ये फिल्म आपको कैसी लगी.

Link