6 Big Mistakes In ‘Pushpa 2’: ‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए आज पूरे एक महीने हो चुके हैं. यह फिल्म पिछले महीने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आज हम आपको इस फिल्म की 5 ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आपने फिल्म देखते वक्त भी नोटिस नहीं किया होगा.
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का क्रेज अभी भी लोगों में देखने को मिल रहा है. फिल्म को रिलीज हुए एक महीना हो गया है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. दुनियाभर में 1700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी इस फिल्म में कुछ बड़ी गलतियां भी देखने को मिली हैं, जिन पर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया होगा. तो चलिए आपको एक-एक करके उन 6 गलतियों के बारे में बताते हैं.
1. लोग गायब: फिल्म के शुरुआती सीन में पुष्पा अकेले कई गुंडों से लड़ता है, लेकिन इस एक्शन सीन के दौरान पुष्पा जब जंप करता है तो उसके आसपास 3-4 गुंडे दिखाई देते हैं, लेकिन जब कैमरा दूसरे एंगल पर जाता है तो वो सारे गुंडे वहां से गायब हो जाते हैं. ये बात तो हजम ही नहीं हो रही.
2. हथियार गायब: उसी जंप वाले सीन में जब पुष्पा जंप करता है तो उसके हाथ में एक हथियार होता है, लेकिन जब कैमरा दूसरे एंगल पर जाता है तो उसके हाथ से वह हथियार गायब रहता है और फिर अगले ही सीन में उसके हाथ वह हथियार वापस आ जाता है. ये तो किसी चमत्कार से कम नहीं लगता.
3. एक्टिवा स्कूटी: ‘पुष्पा’ की कहानी साल 1990 की बताई गई थी, तो चलिए मान लेते हैं कि ‘पुष्पा 2’ की कहानी साल 1995 की होगी. फिर भी फिल्म में एक जगह एक्टिवा स्कूटी नजर आती है, जो साल 1999 में भारत में लॉन्च हुई थी. लगता है मेकर्स इस ओर ध्यान नहीं दे पाए.
4. स्पेस का बढ़ना: फिल्म के एक सीन में पुष्पा अपने साथियों के साथ जब एंट्री लेने वाला होता है तो तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि स्पेस कितना कम होता है, लेकिन अगले ही पल वह स्पेस इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि पुष्पा आराम से अपने साथियों के साथ जीप और बाइक के साथ वहां खड़ा दिखता है. कमाल की बात है, डायरेक्टर एक पल में इतना स्पेस कैसे जनरेट कर दिए.
5. हाथ का निशान: फिल्म के सीन में पुष्पा अपनी शर्ट के पीछे हाथ मारकर अपने हाथ का निशान बनाता है, लेकिन जब आप सीन को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि पुष्पा के हाथ पीछे करने से पहले ही शर्ट के पीछे निशान अपने आप बनने लगते हैं.
6. टूटा हुआ शीशा: इस सीन में पुष्पा अपने हथियार से एक कार के शीशे पर हमला करके उसे तोड़ देता है, लेकिन अगले सीन में जब पुष्पा पलटकर खड़ा होता है, तो कार का शीशा बिलकुल नया दिखता है. है न ये कमाल की बात?